Last Updated:July 11, 2025, 22:55 ISTMathura News Today: मथुरा के गोवर्धन स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में 25 सालों से 24 घंटे तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बज रहे हैं. स्थानीय लोग मानसिक रूप से परेशान हैं, कई बीमार भी हो गए हैं.हाइलाइट्सगोवर्धन के मुकुट मुखारविंद मंदिर में 25 साल से 24 घंटे लाउडस्पीकर बज रहे हैं.तेज़ शोर से स्थानीय लोग मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं.बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की नींद पर बुरा असर पड़ रहा है.मथुरा: धार्मिक नगरी मथुरा में प्रतिदिन श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है. वहीं अब कुछ जगहों पर आस्था लोगों के लिए अभिशाप बनती जा रही है. गोवर्धन की मानसी गंगा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में 24 घंटे लगातार बजने वाले लाउडस्पीकर अब स्थानीय लोगों के जीवन को नरक बना रहे हैं.
यहां पिछले 25 वर्षों से एक दर्जन से ज्यादा लाउडस्पीकर दिन-रात बिना रुके बज रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए मंदिर प्रशासन न सिर्फ इस शोर को जारी रखे हुए है, बल्कि शिकायत करने पर उल्टे लोगों से बदसलूकी भी करता है.
स्थानीय लोगों का छलका दर्द
लोकल18 की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने गुस्से और बेबसी के बीच अपनी कहानी बताई. श्याम किशोर शर्मा नामक नागरिक ने कहा, “25 साल से ये लाउडस्पीकर हमारी ज़िंदगी तबाह कर रहे हैं. ना बच्चे पढ़ पाते हैं, ना ही घर में पूजा-पाठ हो पाती है. अधिकारियों से कई बार शिकायत की, मगर सब ढकोसला है.”
इसी बीच एक और नागरिक श्याम जोशी ने बताया, “मेरी मां मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं इस शोर से, और फिर चल बसीं. मेरा भाई भी इसी शोर की वजह से दुनिया छोड़ गया.”
धार्मिक स्थान या कान फोड़ने वाला अत्याचार?
इस मंदिर में लाउडस्पीकर न सिर्फ धर्म का प्रचार कर रहे हैं, बल्कि कोर्ट के आदेशों को ठेंगा भी दिखा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर चलाना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद मुकुट मुखारविंद मंदिर में 24 घंटे तेज आवाज में भजन-कीर्तन चल रहा है.
स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असरस्थानीय लोग थक हारकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि इन लाउडस्पीकरों को बंद कराया जाए. नहीं तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. इसका सीधा असर कई परिवारों में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ा है. नींद पूरी न होने के चलते कई लोग चिड़चिड़ेपन, तनाव और डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं.Location :Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमंदिरों में 24 घंटे लाउडस्पीकर का शोर! मथुरा के गोवर्धन में लोगों की उड़ी नींद