Unstoppable Jasprit Bumrah 13th 5 Wicket Haul Breaks Greatest Record of Kapil Dev Lords honour board | ऐतिहासिक: लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर बुमराह का नाम, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ बना दिया इतिहास

admin

Unstoppable Jasprit Bumrah 13th 5 Wicket Haul Breaks Greatest Record of Kapil Dev Lords honour board | ऐतिहासिक: लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर बुमराह का नाम, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ बना दिया इतिहास



Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पंजा खोलकर इतिहास रचा. इस 5 विकेट हॉल के साथ ही उन्होंने अपना नाम ‘ऑनर बोर्ड’ में दर्ज करा लिया है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी बुमराह ने पंजा खोला और इसी के साथ उन्होंने कपिल देव के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल है और लॉर्ड्स में उन्होंने पहली बार यह उपलब्धि नाम की.
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
इस 5 विकेट हॉल के साथ बुमराह ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह उनका विदेशों में 13वां 5 विकेट हॉल है, जबकि महान कपिल देव ने अपने करियर में 12 बार यह उपलब्धि हासिल की थी. बुमराह ने यह रिकॉर्ड केवल 35 मैचों में हासिल किया है, जबकि कपिल देव को इसके लिए 66 मैच लगे थे.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 11, 2025
लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड पर नाम
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर नाम दर्ज कराना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बड़ा सम्मान होता है. बुमराह 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिनका नाम इस प्रतिष्ठित बोर्ड पर दर्ज हुआ है. बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स, शतकवीर जो रूट और क्रिस वोक्स जैसे बड़े विकेट शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया है.
387 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रन पर समेट दिया. सर्वाधिक 104 रन जो रूट ने बनाए.  इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 251 रन से की थी. सुबह जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और 271 तक इंग्लैंड ने तीन विकेट और गंवा दिए. पहले दिन 99 रन पर नाबाद रूट 104, स्टोक्स 44 और क्रिस वोक्स शून्य पर आउट हुए. तीनों का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. स्मिथ को 51 के स्कोर पर आउट कर सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा. उस समय टीम का स्कोर 355 था. आर्चर 9वें विकेट के रूप में 370 के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें बोल्ड कर बुमराह ने अपना 5वां विकेट लिया. ब्रायडन कार्स आखिरी विकेट के रूप में 387 के स्कोर पर आउट हुए. कार्स 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने आउट किया. इंग्लैंड की पारी दूसरे सेशन में समाप्त हुई.



Source link