From players to fans why Lord’s Cricket Stadium turns red on IND vs ENG Test second day | खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक… दूसरे दिन लाल रंग में क्यों रंगा लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम? ये है बड़ी वजह

admin

From players to fans why Lord's Cricket Stadium turns red on IND vs ENG Test second day | खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक... दूसरे दिन लाल रंग में क्यों रंगा लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम? ये है बड़ी वजह



लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का नजारा कुछ ऐसा था कि स्टेडियम से लेकर मैदान पर मौजूद हर कोई लाल रंग में रंगा हुआ नजर आया. खिलाड़ियों ने लाल टोपी पहनी, कमेंटेटर और स्टाफ भी लाल कपड़ों में दिखे और यहां तक कि हजारों दर्शक भी लाल रंग के कपड़ों में दिखाई दिए. दरअसल, इसके पीछे एक खास और नेक वजह थी. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सभी लाल रंग में रंगे नजर आए.
ये है बड़ी वजह
सभी रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन का ‘रेड फॉर रूथ’ अभियान (Red For Ruth Campaign) को सपोर्ट करते नजर आए. दरअसल, ‘रेड फॉर रूथ’ रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन का एक वार्षिक अभियान है, जिसका उद्देश्य फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे परिवारों की मदद करना है. यह अभियान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी स्वर्गीय पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में शुरू किया था. रूथ स्ट्रॉस का 29 दिसंबर 2018 को 46 वर्ष की आयु में फेफड़ों के कैंसर से निधन हो गया था.
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए नेक कदम
एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी पत्नी के सम्मान में इस फाउंडेशन की स्थापना की ताकि उन परिवारों को सहारा मिल सके जो कैंसर के कारण जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ‘रेड फॉर रूथ’ अभियान के तहत, हर साल लॉर्ड्स में एक विशेष दिन निर्धारित किया जाता है, जब क्रिकेट समुदाय एकजुट होकर लाल रंग पहनता है और इस नेक काम के लिए धन जुटाता है. यह अभियान न केवल रूथ स्ट्रॉस को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह उन सैकड़ों परिवारों के लिए एक आशा की किरण है जो कैंसर के कारण टूट जाते हैं. 
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 11, 2025
इस दिन होने वाली सारी कमाई रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन को दान की जाती है, जिसका उपयोग कैंसर से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों को भावनात्मक, व्यावहारिक और वित्तीय सहायता प्रदान करने में किया जाता है. यह उन बच्चों की मदद करता है जो माता-पिता में से किसी एक को खो देते हैं या कैंसर के इलाज के दौरान माता-पिता से दूर रहते हैं.
क्रिकेट जगत का भी समर्थन
इस अभियान को क्रिकेट जगत का भी समर्थन मिलता है. इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन लाल रंग की टोपी पहनकर और जर्सी पर फाउंडेशन का लोगो लगाकर अपना समर्थन जताया. स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस ने भी लाल रंग के कपड़े पहनकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया. यह एक ऐसा दृश्य था जो खेल से परे मानवीयता और एकजुटता का संदेश देता है. लॉर्ड्स के मैदान पर लाल रंग का यह समंदर सिर्फ एक रंग नहीं था, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे खेल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक शक्तिशाली मंच बन सकता है.



Source link