India vs England Test Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बनाए लिए हैं. दिन का खेल समाप्त होने के समय दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद थे. अब दूसरे दिन पहले टीम के लिए चिंताजनक खबर आई है. कप्तान स्टोक्स मैच के पहले दिन ग्रोइन (जांघ) में चोट से परेशान दिखे. वह मैदान पर लंगड़ाते हुए नजर आए, लेकिन इसके बावजूद वह दिन का खेल खत्म होने तक डटे रहे. बता दें कि इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए. उन्होंने पहले दिन काफी कम विकेटकीपिंग की. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने यह जिम्मेदारी संभाली. पंत अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके आगे खेलने को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
इंग्लैंड की टीम कर रही दुआ
स्टोक्स की इस समस्या हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम समेत टीम मैनेजमेंट के सभी सदस्यों को परेशान कर दिया. इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप को उम्मीद है कि स्टोक्स जल्दी ठीक हो जाएंगे. लॉर्ड्स टेस्ट दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हम दुआ कर रहे हैं कि वह किसी तरह वापसी करें और फिर से फिट होकर खेलें. अगले चार दिन हमारे लिए बहुत अहम हैं और उसके बाद भी दो बड़े टेस्ट मैच आने वाले हैं, इसलिए स्टोक्स का उपलब्ध रहना जरूरी है.”
ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W…5 गेंद पर 5 विकेट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस गेंदबाज के नाम प्रचंड रिकॉर्ड
स्टोक्स पर सबकी नजरें
पोप ने यह भी कहा, ”मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ध्यान रखूं कि वह जरूरत से ज्यादा खुद को तकलीफ न दें. टीम के फिजियो और डॉक्टर उनके साथ मिलकर एक योजना बनाएंगे और मैं भी उन्हें सही दिशा में ले जाने में मदद करूंगा.” स्टोक्स इस सीरीज में अभी तक बल्लेबाजी में जूझते नजर आए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उनका सीरीज का बेस्ट स्कोर आया है. हालांकि उनकी गेंदबाजी ठीक रही है लेकिन मौजूदा चोट से एक बार फिर स्टोक्स की ऑलराउंड क्षमता प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दो देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, 34 की उम्र में खत्म हुआ करियर, अब अचानक संन्यास की कर दी घोषणा
इंग्लैंड ने क्यों तेजी से नहीं बनाए रन?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन इंग्लैंड ने धैर्य और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की. पोप ने खुद 104 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने कहा, ”हम आमतौर पर तेज और आक्रामक अंदाज में खेलते हैं, लेकिन आज हमने हालात के अनुसार खेलना चुना. 251 रन एक अच्छी शुरुआत है. उम्मीद है कि हम इस स्कोर को 400 या 500 तक ले जा पाएंगे. पिच थोड़ी मुश्किल थी और भारत ने भी अच्छी गेंदबाजी की, इसलिए हम पहले दिन की स्थिति से संतुष्ट हैं. हम हमेशा यह सीखने की कोशिश करते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब दबाव को झेलना है. आज हमने उसी का अभ्यास किया.”
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

