Unique Cricket Record: आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंपर ने असंभव को संभव कर दिखाया है. उन्होंने 5 गेंद पर 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया. टी20 क्रिकेट में उन्होंने इतिहास रच दिया. पहली बार इस फॉर्मेट के इतिहास में किसी गेंदबाज ने ऐसा किया है. कैंपर ने डबलिन के पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब, सैंडीमाउंट में क्रिकेट आयरलैंड इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी मैच में मुन्स्टर रेड्स और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के बीच एक मुकाबले में पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
कैंपर का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
कैंपर इस मैच में मुन्स्टर रेड्स के लिए खेल रहे थे. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उमुन्स्टर रेड्स ने बोर्ड पर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. कैंपर 24 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. वह टीम के टॉप स्कोरर रहे. 26 वर्षीय कैंपर अपनी टीम के कप्तान भी हैं. बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल कर दिखाया.
ये भी पढ़ें: ‘बोरिंग क्रिकेट…’, शुभमन गिल में घुसी विराट कोहली की आत्मा, इस हरकत को देख हक्के-बक्के रह गए जो रूट, Video वायरल
कैंपर की ऐतिहासिक बॉलिंग
रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम जब 11 ओवर में 78-5 पर संघर्ष कर रही थी, तो कैंपर ने अपना दूसरा ओवर फेंकना शुरू किया. उन्होंने इसी ओवर में अपनी टीम के लिए जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. कैंपर ने ओवर की अंतिम दो गेंदों पर जेरेड विल्सन और ग्राहम ह्यूम को शून्य पर आउट कर दो विकेट लिए. इसके बाद 13वें ओवर में वह फिर से बॉलिंग करने आए और पहली ही गेंद पर एंडी मैकब्राइन (29 रन) का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. वह यहीं नहीं रुके और अगली गेंद पर रॉबी मिलर (1 गेंद में 0 रन) का विकेट लेकर इसे चार गेंदों में चार विकेट कर दिया. इसके बाद कैंपर ने जोश विल्सन को गोल्डन डक पर आउट कर दिया और उनके 5 गेंदों में 5 विकेट हो गए. वॉरियर्स की टीम 88 रनों पर ऑल आउट हो गई. मुन्स्टर्स ने 100 रनों की शानदार जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा ने वियान मुल्डर को दे दी नसीहत, 400 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ने पर क्या कहा? फिर दिल जीत लेगा ये दिग्गज
कर्टिस कैंपर ने रचा इतिहास
कैंपर ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया. यह स्पेल पुरुष टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर पर इतनी ही गेंदों में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज का पहला उदाहरण था. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में किसी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू या फ्रेंचाइजी लीग खेल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. कैंपर ने 2.2 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. बता दें कि कैंपर उन छह गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने टी20 मैच में चार गेंदों में चार विकेट लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 2021 में अबू धाबी में नीदरलैंड के खिलाफ 2021 टी20 विश्व कप मैच के दौरान हासिल की थी.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

