Health

Cancer Symptoms In Women You Should Never Ignore Breast Cervical Ovarian Colorectal Lung Skin | महिलाओं के जिंदगी बर्बाद कर देता है कैंसर, जैसे दिखें ये 5 लक्षण, वैसे भागें डॉक्टर के पास



Cancer Symptoms In Women: शरीर में कैंसर की शरुआत साइलेंट तरीके से होती है, इसका सबूत महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में मिला जहां एक हेल्थ मिशन के तहत बड़ी तादाद में महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई. इस चेकअप में 14,542 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण पाए गए. ऐसे में ये समझना मुश्किल नहीं है कि कैंसर को लेकर अवेयरनेस कितनी जरूरी है. आइए जानते हैं वूमेन में कैंसर के लक्षणों को कैसे पहचाना चाहिए, ताकि वक्त रहते खतरे को बढ़ने से रोका जा सके.
महिलाओं में कैंसर के शुरुआती लक्षणकैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन अगर वक्त रहते इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज आसान और असरदार हो सकता है. महिलाओं में कई तरह के कैंसर (जैसे ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओवेरियन वगैरह) पाए जाते हैं, जिनके कुछ शुरुआती संकेत होते हैं. दुर्भाग्यवश, महिलाएं अक्सर इन संकेतों को नजरअंदाज कर देती हैं या सामान्य समझकर टाल देती हैं। आइए जानें महिलाओं में कैंसर के 5 ऐसे शुरुआती लक्षण, जिन्हें समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है:
1. ब्रेस्ट में गांठ या बदलावब्रेस्ट में कोई भी गांठ, आकार या बनावट में बदलाव, निपल से एब्नॉर्मल ब्लीडिंग या दर्द, ये सभी ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. अगर कोई गांठ धीरे-धीरे बढ़ रही है या लगातार दर्द हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से कॉन्टैक्ट करना चाहिए.
2. बार-बार वजाइना से एब्नॉर्मल ब्लीडिंगमेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच में बार-बार ब्लीडिंग होना, पीरियड्स बहुत भारी या लंबे समय तक आना, मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग होना, ये सभी सर्वाइकल या यूटेरिन कैंसर के इशारे हो सकते हैं. इसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है.
3. पेट में लगातार सूजन या भारीपनअगर पेट में लगातार सूजन, भारीपन, गैस, अपच या तेज दर्द बना रहता है, तो ये ओवेरियन कैंसर का अर्ली वॉर्निंग साइन हो सकता है. खासकर अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें और घरेलू उपायों से ठीक न हों, तो जांच जरूरी है.
4. वजन में अचानक गिरावट या थकानबिना किसी खास वजह के तेजी से वजन कम होना और हर वक्त थकान महसूस होना भी कई बार आंतों, पेट या अन्य कैंसर की ओर इशारा करता है. जब शरीर कैंसर से लड़ रहा होता है, तो उसकी एनर्जी जल्दी खत्म होती है और मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है.
5. गर्दन, बगल या शरीर के किसी हिस्से में सूजी हुई लिम्फ नोड्सअगर गर्दन, बगल या जांघ के पास किसी लिम्फ नोड में सूजन लंबे समय तक बनी रहती है और उसमें दर्द न हो, तो यह शरीर में किसी कैंसर की एक्टिविटीड का सिग्नल हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
Top StoriesNov 10, 2025

पश्चिम बंगाल में 9 मौतें हुईं, जिनमें 5 आत्महत्याएं शामिल हैं, जो मतदाता सूची से बाहर होने के डर के कारण होने का दावा किया जा रहा है |

भारत में मतदाता सूची में बदलाव के कारण कई लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक महिला ने अपनी…

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Scroll to Top