Wiaan Mulder Brian Lara: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़कर सनसनी मचा दी. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान पहली पारी नाबाद 367 रन बनाए. वह लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन इसी स्कोर पर उन्होंने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया. वह तेम्बा बावुमा और केशव महाराज की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान थे.
मुल्डर का बड़ा खुलासा
अब वियान मुल्डर ने खुलासा किया कि महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उनसे पारी घोषित करने के बजाय सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड का पीछा करने का आग्रह किया था. मुल्डर और लारा के बीच यह बातचीत बुलावायो में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद हुई थी. इसमें लारा ने मुल्डर ने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दिग्गज की बातों ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: ‘बोरिंग क्रिकेट…’, शुभमन गिल में घुसी विराट कोहली की आत्मा, इस हरकत को देख हक्के-बक्के रह गए जो रूट, Video वायरल
लारा ने क्या कहा?
मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट को बताया, ”मैंने ब्रायन लारा से थोड़ी बातचीत की है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी विरासत खुद बना रहा हूं और मुझे ऐसा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं और उनकी इच्छा है कि अगर मैं फिर कभी उस स्थिति में आऊं तो मैं उनसे ज्यादा रन बनाऊं.” मुल्डर की पारी ने साउथ अफ्रीका को 626/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. अब यह किसी साउथ अफ्रीकी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर और किसी भी बल्लेबाज द्वारा विदेशी टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है.
मुल्डर ने क्यों घोषित की पारी?
मुल्डर ने मुख्य कोच शुक्री कॉनराड के साथ चर्चा के बाद पारी घोषित करने का फैसला किया था. उन्होंने तब कहा था, ”ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड कायम रखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा होना चाहिए. यह बेहद खास है और ऐसा कुछ नहीं जिसकी मैंने कल्पना भी की होगी. उनकी तरफ से यह एक दिलचस्प दृष्टिकोण था, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि मैंने सही किया और खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.”
ये भी पढ़ें: हिम्मत है तो रन लो…99 पर थे जो रूट, रवींद्र जडेजा ने दे दिया खुला चैलेंज तो सहम गया दिग्गज बल्लेबाज
लारा ने दो बार बनाया सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड
लारा ने दो बार सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था. पहली बार 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन बनाए थे. इसे बाद में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन) ने तोड़ा और एक साल बाद नाबाद 400 रन बनाकर इसे फिर से हासिल किया. चौथा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रन बनाए थे.
मुल्डर ने रचा इतिहास
मुल्डर का तिहरा शतक साउथ अफ्रीका के इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक था. इससे पहले 2012 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ हाशिम अमला ने नाबाद 311 रन बनाए थे. मुल्डर ने केवल 297 गेंदों में 300 रन पूरे किए. इससे यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक बन गया. इस मामले में वीरेंद्र सहवाग उनसे आगे हैं. सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तिहरा शतक बनाया था.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

