19 मंदिर, 6 मेले…सावन में शिवमय होगा चित्रकूट, हर मंदिर पर होगी विशेष निगरानी, उमड़ेगा आस्था का सैलाब

admin

चित्रकूट बनेगा शिवमय! सावन में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, हर मंदिर पर रहेगी नजर

Last Updated:July 10, 2025, 21:41 ISTChitrakoot News: चित्रकूट में सावन महीने की शुरुआत के साथ शिवभक्ति का माहौल चरम पर है. 19 शिव मंदिरों और 6 प्रमुख कांवड़ मार्गों पर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.हाइलाइट्सचित्रकूट में सावन महीने की शुरुआत के साथ शिवभक्ति का माहौल चरम पर है.19 शिव मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.रेलवे स्टेशन और मेलों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.चित्रकूट: धर्म की नगरी चित्रकूट एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में रंगने को तैयार है. कल से सावन की शुरुआत हो रही है और उसके साथ ही भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी. पूरे महीने चलने वाले इस शिवमय माह के लिए जिला प्रशासन ने खास तैयारियां कर ली हैं.

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक जनपद में कुल 19 शिव मंदिर हैं. यहां पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इनमें सबसे प्रमुख है मतगजेंद्रनाथ मंदिर. हर साल लाखों श्रद्धालु मंदाकिनी नदी के रामघाट पर स्नान करके यहां जलाभिषेक करते हैं. यही वजह है कि मंदिर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को सबसे अहम माना गया है.

चिह्नित किए गए कांवड़ मार्ग
चित्रकूट में 6 प्रमुख कांवड़ मार्ग चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 3 को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. तुलसी घाट से यमुना जल लेकर कांवड़िए मतगजेंद्रनाथ, सोमनाथ चर और बांदा के शिव मंदिरों तक जाते हैं. इन मार्गों पर लगातार निगरानी के लिए विशेष योजना बनाई गई है. जगह-जगह पुलिस पिकेट, सीसीटीवी और राहत व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बांदा की तरफ से आने वाले कांवड़ दलों से पहले ही संपर्क कर लिया गया है और उनकी यात्रा की तारीखें भी तय कर दी गई हैं. इन मार्गों पर भी पर्याप्त फोर्स की तैनाती होगी.

चित्रकूट में आयोजित होंगे 6 मेले
सावन में चित्रकूट में 6 बड़े मेले आयोजित होंगे. इनमें सबसे प्रमुख अमावस्या मेला होता है, जिसमें लाखों की भीड़ जुटती है. भीड़भाड़ और आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएसी, फ्लड प्लाटून और गोताखोरों की टीम को तैनात किया जाएगा. बाहर से आने वाली फोर्स के लिए भी पत्राचार पूरा हो चुका है और जल्द ही बल जिले में पहुंच जाएगा.

जिले के मानिकपुर और कर्वी रेलवे स्टेशन से बैजनाथ धाम और त्रिलिंग धाम के लिए 6 कांवड़ दल रवाना होंगे. इन यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए रेलवे और अन्य विभागों को अलर्ट कर दिया गया है.

हर पर्व पर रहेगी सख्त निगरानीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सावन के हर खास पर्व पर अमावस्या मेला जैसी सख्त निगरानी रखी जाएगी. सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक, स्वास्थ्य सेवाएं, जल व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर भी हर विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshचित्रकूट बनेगा शिवमय! सावन में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, हर मंदिर पर रहेगी नजर

Source link