Earthquake Today News | Earthquake News| Earthquake Update | Earthquake News today| Earthquake in noida| Earthquake in Ghaziabad

admin

गड़गड़ाहट की आई आवाज, हिलने लगी मेरठ की धरती...घरों से बाहर निकले लोग

Last Updated:July 10, 2025, 09:34 ISTEarthquake in Noida-Ghaziabad: आज सुबह-सुबह धरती डोल गई. 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी झटके महसूस किए गए. आइए जानते हैं सबकुछ…
भूकंप के झटके महसूस किए गए.हाइलाइट्सनोएडा में सुबह 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं.गाजियाबाद/नोएडा: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट 50 सेकंड पर तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए. आनन-फानन में लोग घरों से बाहरकर निकलकर सड़क पर आ गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि बेड तक हिलने लगे. भूकंप के झटके गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत कई जगह महसूस किए गए.

भूकंप के झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए. तेज झटके की वजह से घबराए लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. इससे पहले 17 फरवरी को भी नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई.

किसी तरह का नुकसान नहींअभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सीस्मिक जोन-4 में आता है, जहां समय-समय पर हल्के से मध्यम भूकंप आते रहते हैं. नोएडा में भी हाल के महीनों में कई बार भूकंपीय घटना हो चुकी हैं, जिसने लोगों का ध्यान भूकंप सुरक्षा उपायों की ओर आकर्षित किया है.

Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसुबह-सुबह डोली धरती, नोएडा-गाजियाबाद में तेज भूकंप के झटके

Source link