IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच आज दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाना चाहता है. तीसरे टेस्ट मैच में भारत का एक गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकता है.
इंग्लैंड को तहस-नहस कर देगा भारत का ये खूंखार गेंदबाज!
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में फैंस की पूरी नजरें भले ही जसप्रीत बुमराह या आकाशदीप पर टिकी हों, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जो इनसे भी घातक साबित हो सकता है. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन और फैंस को कुलदीप यादव से बहुत उम्मीदें हैं. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज भी अतीत में कुलदीप यादव के खिलाफ काफी फंसते हुए नजर आए हैं. कुलदीप यादव लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
इंग्लैंड की धरती पर 20 विकेट हासिल किए
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 20 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 9 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान कुलदीप कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 159 रन से जीता था.
पिछले साल भी इंग्लैंड का किया था काम तमाम
इंग्लैंड की सरजमीं पर भले ही कुलदीप यादव को मेजबान टीम के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगर भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने छह मुकाबलों में 21 शिकार किए हैं. इनमें मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव के 5 विकेट भी शामिल हैं. इस पारी में चाइनामैन गेंदबाज ने 15 ओवर फेंके, जिसमें 72 रन दिए थे. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया और मुकाबला भारत ने पारी और 64 रन से जीता.
लॉर्ड्स की पिच से मदद मिलेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल होनी वाली लॉर्ड्स की पिच पर घास छोड़ी जा सकती है. इससे तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग मिलने की भरपूर संभावना है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर पिच की तस्वीरों में विकेट पर हल्की घास दिखाई दे रही थी. हालांकि हाल ही में यहां पहले बल्लेबाजी करने से ज्यादा सफलता मिली है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा लॉर्ड्स की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की पूरी संभावना है. पेस बॉलर जो रफ बनाते हैं, उससे भी स्पिनर्स को मदद मिलती है. मार्च 2017 में टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके कुलदीप यादव को अभी तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मौका नहीं मिल सका है.
टेस्ट में 56 विकेट झटके
कुलदीप यादव को सिर्फ 13 ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने 56 शिकार किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड दौरे पर रवींद्र जडेजा के साथ उनकी जोड़ी इंग्लैंड के खेमे को परेशानी में डाल सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 19 टेस्ट मैच खेले गए हैं. 12 टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीते हैं तो वहीं भारत ने 3 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. 4 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
Rahul Gandhi visits BMW Plant in Germany, calls for ‘meaningful manufacturing ecosystems’ in India
Calling for the creation of meaningful manufacturing ecosystem in India, he said, “Manufacturing is the backbone of strong…

