Last Updated:July 10, 2025, 06:33 ISTUnnao News: उन्नाव जिले में पिछले दिनों अचलगंज थाना क्षेत्र में मिली लाश का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मृतक की पहचान इमरान के रूप में हुई और उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्र…और पढ़ेंUnnao Murder: पत्नी ने ही प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या हाइलाइट्सउन्नाव के इमरान हत्याकांड में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासाइमरान की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने की थीउन्नाव पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी फरमान को गिरफ्तार कर भेजा जेलउन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी प्रेमी का दोस्त फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि 7 जुलाई को थाना अचलगंज को सूचना मिली थी कि ग्राम कंचनखेड़ा के पास गंदा नाला पुलिया पर खून फैला हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खोजबीन के दौरान नाले से एक शव बरामद किया गया. इसके बाद अचलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और मृतक की पहचान कराई गई. मृतक की पहचान अचलगंज निवासी इमरान के रूप में हुई.
पुलिस की जांच में पता चला कि साल 2020 में कंचनखेड़ा निवासी इमरान उर्फ काले खां की शादी थाना गंगाघाट के अखलाक नगर निवासी सीबा से हुई थी. अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहते थे. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सीबा ने अपने पति के मोबाइल से फरमान का नंबर लिया और बातचीत शुरू कर दी. यह सिलसिला 25 मार्च से शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया.
सऊदी से लौटे प्रेमी ने बनाई हत्या की साजिश
बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर इमरान और सीबा के बीच जमकर झगड़ा और मारपीट हुई. वहीं प्रेमी फरमान 18 अप्रैल को सऊदी से भारत लौटा. बताया जा रहा है कि फरमान ने अपने साथी रफीक कुरैशी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. दोनों ने पहले शराब पी, फिर 7 जुलाई को गंदा नाला पुलिया के पास इमरान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया.
पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
पुलिस को जब शव मिला तो उन्होंने घटना की जांच शुरू की. SOG, सर्विलांस और अचलगंज पुलिस ने घटना के तार जोड़ने शुरू किए तो एक-एक कड़ी सामने आ गई. पुलिस ने मृतक की पत्नी सीबा और उसके प्रेमी फरमान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी प्रेमी का साथी अभी भी फरार है, पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल अचलगंज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Unnao,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक और पति मारा गया.. पत्नी ने लवर फरमान को बुलाया और कर डाला कांड