India Predicted Playing XI for 3rd England Test Karun Nair may one more chance over Shubman Gill Master Plan | India Predicted Playing XI: तिहरे शतकधारी को मिलेगा एक और चांस? शुभमन ने तैयार किया लॉर्ड्स फतह का मास्टर प्लान

admin

India Predicted Playing XI for 3rd England Test Karun Nair may one more chance over Shubman Gill Master Plan | India Predicted Playing XI: तिहरे शतकधारी को मिलेगा एक और चांस? शुभमन ने तैयार किया लॉर्ड्स फतह का मास्टर प्लान



India Playing XI vs 3rd England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी. एजबेस्टन में 336 रनों की शानदार जीत के बाद भारत अब लड़खड़ाते इंग्लैंड के खिलाफ अपनी लय को जारी रखने की कोशिश करेगा. भारत लीड्स में सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से हार गया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में उसने जोरदार वापसी की.
गिल की शानदार कप्तानी और गेंदबाजों का प्रदर्शन
कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी के मामले में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उन्होंने सिर्फ दो मैचों में 585 रन बनाए. इसमें तीन शतक शामिल हैं. इनमें से 430 रन दूसरे टेस्ट में आए, जहां उन्होंने रिकॉर्ड 269 और 161 रन बनाए थे. गेंदबाजी के मोर्चे पर आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने लीड्स में तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद शानदार प्रदर्शन किया. एजबेस्टन में 20 में से 16 विकेट लिए. अब जब सीरीज का कारवां लंदन पहुंच गया तो लॉर्ड्स टेस्ट में भारत बढ़त हासिल करने उतरेग.
जसप्रीत बुमराह की वापसी
बुमराह को दूसरे मैच में आराम देने के भारत के फैसले से कई लोग खुश नहीं थे. अब वह वापसी के लिए तैयार है. उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने जबरदस्त गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा लगातार दो टेस्ट मैचों में फेल हो गए. अब उनका तीसरे मुकाबले से बाहर होना तय माना जा रहा है. विदेशी खिलाड़ी अक्सर लॉर्ड्स में अपने प्रदर्शन को ऊपर उठाते हैं और बुमराह भी कोई अपवाद नहीं होंगे. वह अपने करियर में पहली बार ड्रेसिंग रूम ऑनर्स बोर्ड में एक प्रतिष्ठित स्थान हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. 2021 में उन्होंने यहां तीन विकेट लिए थे और मोहम्मद शमी के साथ आखिरी विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के क्रिकेटर का कमाल, वनडे में बनाया महारिकॉर्ड…विराट कोहली, बाबर आजम और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा
कुलदीप या अर्शदीप या शार्दुल
भारत एक और गेंदबाजी बदलाव कर सकता है. वॉशिंगटन सुंदर को आराम देकर किसी अन्य गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है.ग्रीन-टॉप लॉर्ड्स ट्रैक तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल होगा. ट्रैक के तेज और उछालभरा होने के कारण मुख्य कोच गौतम गंभीर बाएं हाथ के स्पिनर अर्शदीप सिंह के साथ कोशिश कर सकते हैं या कुलदीप यादव को इलेवन में लाने का बहुप्रतीक्षित कदम उठा सकते हैं. लॉर्ड्स में कुलदीप ने 2018 में एक मैच खेला था. उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. मैच के बाद तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्वीकार किया था कि ग्रीन टॉप पर एक अतिरिक्त सीमर नहीं चुनना एक गलती थी. इससे अलग गंभीर के टेम्पलेट के अनुसार, भारत टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को चुन सकता है.
करुण नायर को एक और मौका मिलेगा या नहीं?
करुण नायर ने 8 साल बाद वापसी की है, लेकिन अब दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में वह अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने कुलल 77 रन बनाए हैं. इसमें  लीड्स में पहली पारी में एक शून्य भी शामिल हैं. दोनों मैचों में उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं. पहले मैच में उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, जबकि दूसरे गेम में उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा गया. टीम मैनेजमेंट लॉर्ड्स में नायर को एक और मौका देने के बारे में सोच रहा है. यह उनका आखिरी मौका भी हो सकता है. 
ये भी पढ़ें: एक और दिग्गज की मौत…भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच आई बुरी खबर, ऑपरेशन करवाने गए थे पाकिस्तान
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.



Source link