Taylor Fritz vs Karen Khachanov: विंबलडन में अमेरिका के खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने कमाल कर दिया है. उन्होंने पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. मंगलवार को फ्रिट्ज ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में करेन खाचानोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7-4) से हरा दिया. पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी ने दो घंटे 36 मिनट चले मुकाबले में धैर्य और संयम का परिचय देते हुए रूसी खिलाड़ी खाचानोव पर जीत हासिल की. तीन मैचों में फ्रिट्ज की खाचानोव के खिलाफ पहली जीत थी.
जीत के बाद फ्रिट्ज ने क्या कहा?
एटीपी के अनुसार, 2022 में राफेल नडाल से पांच सेट के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद यह जीत टेलर के लिए क्षतिपूर्ति की तरह है. फ्रिट्ज ने जीत के बाद कहा, ”मैं इस मैच को जीतकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैच मेरे लिए दो सेट तक बहुत अच्छा रहा. मैंने कभी भी मैच को इतनी जल्दी पलटते हुए नहीं देखा. मैं चौथे सेट में जिस तरह से वापस आया और जीत हासिल की, उससे मैं बहुत खुश हूं. पांचवें सेट में जाने से पहले मोमेंटम मेरे पक्ष में नहीं था.”
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के क्रिकेटर का कमाल, वनडे में बनाया महारिकॉर्ड…विराट कोहली, बाबर आजम और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा
खाचानोव ने शुरू से बनाए रखा दबाव
फ्रिट्ज ने मुकाबले की शुरुआत में पूरी तरह नियंत्रण बनाया और बिना ब्रेक पॉइंट का सामना किए शुरूआती दो सेट जीत लिए. लेकिन तीसरा सेट खाचानोव ने जीत लिया. फ्रिट्ज ने दाएं पैर की समस्या के इलाज के लिए मेडिकल टाइमआउट की मांग की. खाचानोव ने चौथे सेट में ब्रेक करके इसका फायदा उठाया. 27 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 2-2 से बराबरी कर ली और सेट को टाईब्रेकर तक ले गए.
ये भी पढ़ें: India Predicted Playing XI: तिहरे शतकधारी को मिलेगा एक और चांस? शुभमन ने तैयार किया लॉर्ड्स फतह का मास्टर प्लान
अल्काराज से होगा मुकाबला
फ्रिट्ज ने दबाव में रहते हुए बेसलाइन से तेज सर्विस और निरंतरता दिखाते हुए मैच को समाप्त किया. जीत के साथ फ्रिट्ज अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए. इसके पहले वह 2023 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. सेमीफाइनल में उनका सामना गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से होगा. ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में टेलर फ्रिट्ज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यूएस ओपन में उपविजेता रहा था.
Rahul Gandhi visits BMW Plant in Germany, calls for ‘meaningful manufacturing ecosystems’ in India
Calling for the creation of meaningful manufacturing ecosystem in India, he said, “Manufacturing is the backbone of strong…

