Last Updated:July 09, 2025, 23:38 ISTShahjahanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुकुल में पढ़ाई कर रहे 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ ले लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की हड्डी टूटने और शरीर पर गंभीर चोटों के निशा…और पढ़ेंगुरुकुल में छात्र की मौत. शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में गुरुकुल में रहकर पढ़ाई कर रहे 13 साल के छात्र की संदिग्ध मौत का रुख अब हत्या की तरफ मुड़ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के सर की हड्डियां टूटी हुई पाई गई है. साथ ही उसके शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने गुरुकुल के तीन शिक्षकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पूरे खुलासे के लिए 6 अलग-अलग टीमें लगाई गई है. फिलहाल गुरुकुल में छात्र की हत्या से दहशत का माहौल है.
थाना तिलहर के रुद्रपुर में बने गुरुकुल महाविद्यालय में पढ़ रहे कन्नौज के रहने वाले 13 साल के अनुराग की कल गुरुकुल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पूरी घटना का रूप हत्या की तरफ मुड़ गया है. इसके बाद से गुरुकुल में दहशत का माहौल है. छात्र अन्य दूसरे छात्रों के साथ गुरुकुल के बाहर बने एक हाल में मृत मिला था. मौके पर भारी खून बिखरा हुआ था. शुरुआती दौर में गुरुकुल के शिक्षक उसे ब्रेन हेमरेज से हुई मौत बता रहे थे. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की सर की हड्डी दो जगह से टूटी पाई गई.
इसके अलावा शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. जिसने पूरी घटना को हत्या की तरफ मोड़ दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस लगातार गुरुकुल के छात्रों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा यहां के तीन शिक्षकों को भी हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. हालांकि महाविद्यालय का प्रबंधन अभी घटना को लेकर गोलमोल जवाब दे रहा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट की टीम लगातार सबूत को इकट्ठा कर रही है. साथ ही छात्रों और स्टाफ से भी गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे खुलासे के लिए 6 अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
कक्षा 6 के 13 साल के मासूम अनुराग के साथ क्या घटना हुई, यह अभी भी रहस्य बनी हुई है. हालांकि परिवार वाले सीधे तौर पर हत्या की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस की 6 टीम अब इस बात का खुलासा करने में जुटी हुई है कि आखिर गुरुकुल के छात्र के साथ घटना क्या हुई है, किसने और क्यों 13 साल के बच्चे की हत्या की.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगुरुकुल में पढ़ रहे 13 साल के छात्र की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम में खुलासा