India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. बर्मिंघम टेस्ट से बुमराह रेस्ट पर थे. जिसके बाद सवालों की झड़ी लग गई. लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी का शोर शुभमन गिल एंड कंपनी ने जीत के साथ खत्म किया. अब पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बड़ा बयान दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर डिटेल में बात की. फैंस के पास सबसे बड़ा सवाल है कि बुमराह अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.
पहले टेस्ट में खेले थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी की. लेकिन दूसरे मैच में बाहर की खबर आते ही खलबली मच गई. हालांकि, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने दमदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड को नतमस्तक कर इतिहास रच दिया. कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार कप्तानी ही नहीं बल्कि रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी भी की. पंत ने बुमराह की गैरमौजूदगी पर क्या कहा आईए जानते हैं.
क्या लॉर्ड्स में खेलेंगे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर 5 मैच की सीरीज में महज 3 मुकाबलों में ही उपलब्ध रहेंगे. एक मैच उन्होंने खेल लिया है. अब सवाल था कि क्या वह लॉर्ड्स में नजर आएंगे या नहीं. इसकी पुष्टि कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही कर दी थी. उन्होंने बुमराह को लेकर बताया कि वह लॉर्ड्स में खेलेंगे. देखना ये होगा कि जसप्रीत बुमराह को शामिल करने के लिए गिल किस खिलाड़ी को ड्रॉप करने का फैसला करते हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: खुद से क्यों बड़बड़ाते रहते हैं ऋषभ पंत… प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोला राज, कहा- मैं बचपन से…
क्या बोले ऋषभ पंत?
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पंत ने बुमराह की पिछले टेस्ट में अनुपस्थिति पर कहा, ‘जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे लेकिन सिराज और आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी की.’ पंत ने बॉलिंग संयोजन पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल सभी विकल्प खुले हैं. बातचीत चल रही है. विकेट काफी जल्दी बदल जाता है. हम मैच से पहले तय करेंगे कि टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर होगा या 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर.’
Rahul Gandhi visits BMW Plant in Germany, calls for ‘meaningful manufacturing ecosystems’ in India
Calling for the creation of meaningful manufacturing ecosystem in India, he said, “Manufacturing is the backbone of strong…

