India vs England: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी में कोई कमी अभी तक नहीं दिखी है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल तक सभी शानदार नजर आए. लेकिन रडार पर कोई है तो वो हैं करुण नायर जो चारो पारियों में फ्लॉप दिखे. लॉर्ड्स में उनकी मौजूदगी सवालों के घेरे में है. हालांकि, उनके सपोर्ट में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा उतरे हैं. नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए खून-पसीना एक किया. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उनकी 8 साल बाद वापसी हुई थी.
लगातार हुए फ्लॉप
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर पहल ही टेस्ट में मौका मिला था. लेकिन 4 पारियों में मिलाकर उन्होंने अभी तक कुल 77 रन ही बनाए हैं. इसमें एक डक आउट भी शामिल है. इस दौरान करुण नायर को तीसरे नंबर पर भी आजमाया गया. नायर के चक्कर में साई सुदर्शन को भी बर्मिंघम में ड्रॉप करना पड़ा था. अब आकाश चोपड़ा ने इस बारे में खुलकर बात की है.
क्या बोले आकाश चोपड़ा?
यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. वह बल्लेबाजी करते हुए शानदार दिखे हैं. लेकिन, अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं. उन्हें निश्चित रूप से एक और मौका दिया जाना चाहिए. करुण नायर को पहले मौका दिया गया था, उन्होंने तिहरा शतक लगाया था. उस समय उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जो अनुचित था. लेकिन, अब जब उन्हें मौका दिया गया है, तो पर्याप्त मौका दिया जाए.’
ये भी पढे़ं… मैच से चंद घंटों पहले पूरी सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज, अचानक आई बुरी खबर, इंजरी बनी रोड़ा
मुश्किल से हुई वापसी
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘करुण लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं. वापसी कभी भी आसान नहीं होती. अगर वह अगला टेस्ट भी खेलेंगे तो 6 पारियां हो जाएंगी. उसके बाद उनका मूल्यांकन किया जा सकता है.’ 10 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि नायर को मौका मिलता है कि नहीं.
ECI to subject hearings on claims, objections to daily audits
The sources also said the ECI has decided to adopt a two-pronged monitoring mechanism for the hearing sessions,…

