IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ ले चुकी है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दी. लेकिन लॉर्ड्स में उतरने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हुंकार भर दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम से पहले बड़ा बयान दे दिया. सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होगा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट से पहले भारत रेड अलर्ट दे दिया है.
इंग्लिश टीम देगी टक्कर
बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दोनों टीमों के स्तर को देखते हुए उम्मीद है कि यह सीरीज संतुलित होगी. दोनों ही टीमों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. यह हमेशा से एक ऐसी सीरीज रही है, जिसमें उतार-चढ़ाव वाले क्षण आते रहे हैं और परिणाम भी चौंकाने वाले रहे हैं. हेडिंग्ले में हम विजयी रहे, जबकि दूसरे टेस्ट में वे जीते. जब दो अच्छी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो आपको यह देखने को मिलता है.’
हम सम्मान करते हैं- बेन स्टोक्स
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम किसी पर बढ़त बना सकते हैं. हम अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करते हैं, चाहे वह कोई भी हो. हम इस हफ्ते मैदान पर उतरेंगे और उन्हें कड़ी टक्कर देंगे और निश्चित रूप से जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे.’ लॉर्ड्स के मैदान पर जोफ्रा आर्चर की भी वापसी होगी. वह 4 साल बाद इंग्लिश टीम में वापसी करेंगे. उन्हें लेकर भी बेन स्टोक्स ने अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी, 2 टेस्ट में दांव पर लगा करियर, फिर भी ढाल बने आकाश चोपड़ा
यह वाकई रोमांचक है- बेन स्टोक्स
आर्चर की वापसी पर कप्तान स्टोक्स ने कहा, ‘वाकई रोमांचक है. मुझे लगता है कि यह इंग्लिश प्रशंसकों के लिए तो शानदार है ही. आर्चर के लिए भी बेहतरीन है. उसे वापसी में काफी समय लगा. वह जिस तरह से चोटों से निपटा है, काबिले तारीफ है. उसे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते देख बहुत अच्छा लग रहा है. उसे अपने आप पर बहुत गर्व होगा कि वह दो बड़ी चोटों के बाद वापसी में सफल रहा है.’
ECI to subject hearings on claims, objections to daily audits
The sources also said the ECI has decided to adopt a two-pronged monitoring mechanism for the hearing sessions,…

