Sports

Pro Kabaddi League PKL opening date announced broadcast and live streaming channel app name | Pro Kabaddi League: खत्म हुआ फैंस का इंतजार…इस दिन होगी प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत, नोट कर लें डेट



Pro Kabaddi League 2025: कबड्डी प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के  12वें सीजन के तारीखों का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार, 29 अगस्त को होगी. 11 रोमांचक सीजनों की शानदार सफलता के बाद पीकेएल एक नए और रोमांचक अध्याय में प्रवेश करने के लिए तैयार है. सीजन 12 में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स की टीम अपनी पहली खिताबी जीत का बचाव करने के लिए उतरेगी.
जल्द होगा पूरे शेड्यूल का ऐलान
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 11 में शानदार जीत दर्ज की थी. हाल ही में हुई नीलामी के माध्यम से सभी बारह फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों को मजबूत किया है. अब फैंस को एक और रोमांचक सीजन का इंतजार है. टूर्नामेंट के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार तारीखों का ऐलान किया. सीजन 12 के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: टेलर फ्रिट्ज का कमाल, पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, खाचानोव को हराया
नीलामी में टूटे थे रिकॉर्ड
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए  खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में हुई थी. उसमें रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए थे. इसने प्रतियोगिता के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित हुआ. सीजन 12 की शुरुआत पर प्रो कबड्डी के बिजनेस हेड अनुपम गोस्वामी ने कहा, ”हम पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत की तारीख का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं. रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्लेयर नीलामी के बाद हमने एक ऐसी नींव रखी है जो हमारे सबसे प्रतिस्पर्धी सीजन होने का वादा करती है. हम कबड्डी एक्शन का एक और रोमांचक अध्याय प्रशंसकों तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं.”
कहां देख सकते हैं मैच?
एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने पीकेएल को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक बना दिया है. प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर बदल दिया है. प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और जियोसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top