Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड जिसके आस-पास पहुंचना भी किसी के बस की बात नहीं है वो है ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड. लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने दहलीज पर आकर इसे छोड़ दिया. जिससे क्रिस गेल खफा नजर आए. उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला लेते हुए ब्रायन लारा के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवा दिया.
33 रन दूर थे मुल्डर
वियान मुल्डर ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक नाबाद 367 रन बनाए. वह लारा के रिकॉर्ड से महज 33 रन दूर थे. लेकिन उन्होंने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के रिकॉर्ड का पीछा न करने का फैसला किया. इसके पीछे की वजह उन्होंने मैच के बाद बताई. उन्होंने कहा कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं जो दिग्गजों के नाम ही रहने चाहिए. इस बयान से मुल्डर ने कई लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन दिग्गज क्रिस गेल इससे नाखुश नजर आए.
मुल्डर ने गंवाया मौका- क्रिस गेल
गेल ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, ‘अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं बना लेता. ऐसा हमेशा नहीं होता. आपको नहीं पता कि आप कब फिर से तिहरा शतक बना पाएंगे. जब भी आपको ऐसा मौका मिलता है, तो कोशिश होती है कि उसका पूरा फायदा उठाया जाए. लेकिन मुल्डर इस मामले में बहुत उदार थे. उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के ही नाम रहे. शायद वह घबरा गए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उस स्थिति में क्या करें.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: इंग्लैंड में शुभमन गिल के ‘दुश्मन’ का कमबैक, 4 साल से था बाहर, प्लेइंग-XI का ऐलान
मुल्डर ने की गलती
गेल ने आगे कहा, ‘मान लीजिए, आप 367 पर हैं तो आपको रिकॉर्ड बनाने का जोखिम उठाना ही होगा. ऐसे आप एक लीजेंड कैसे बनेंगे, क्योंकि रिकॉर्ड तो लीजेंड होने के साथ ही आते हैं. मुझे लगता है कि यह मुल्डर की बड़ी गलती थी कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश नहीं की. हमें नहीं पता कि वह इसे हासिल कर पाएंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने 367 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पारी घोषित की और वही कहा, जो उन्हें कहना था. लेकिन इस पर भी ध्यान दीजिए कि टेस्ट पारी में 400 रन बनाने का मौका जीवन में बार-बार नहीं मिलेगा. नौजवान, आपने इसे गंवा दिया.’
ECI to subject hearings on claims, objections to daily audits
The sources also said the ECI has decided to adopt a two-pronged monitoring mechanism for the hearing sessions,…

