Last Updated:July 09, 2025, 18:20 ISTJhansi Pooja Jatav Case : पति, देवर, जेठ और ससुर के अवैध संबंध रखने वाली झांसी की पूजा जाटव को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पूजा जाटव के ससुराल में संस्कारी बहू की तरह कई साल तक रही. शादी के पहले से ही उस प…और पढ़ेंन्यूज़ 18 की टीम पूजा जाटव के ससुराल कुम्हरिया गांव पहुंचीं, गलियों में हर तरफ दिखी दहशत… झांसी. उत्तर प्रदेश में सोनम कांड ने जिस तरह से पूरे देश मे तहलका मचा दिया. अब झांसी का पूजा जाटव कांड भी देशभर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अपराध के मामले मे सोनम से भी ज्यादा खतरनाक पूजा जाटव निकली. न्यूज़ 18 की टीम जब पूजा जाटव के ससुराल कुम्हरिया गांव में पहुंचीं. इसके बाद जो राज खुले, उसको सुनने के बाद हर कोई बस इतना ही सोच रहा है कि पूजा इतनी ज्यादा शातिर होने के बाद भी कैसे वर्षों तक गांव में साधारण,संस्कारी महिला की तरह रही. पूजा के मन में पिछले कई साल से एक खतरनाक साजिश पल रही थी, इसकी भनक मृतक के परिवार समेत पूरे गांव को कभी नहीं लगी. पूजा ने जिस तरह से गांव में हत्याकांड को अंजाम दिलवाया उसके बाद गांव की गलियों में हर तरफ दहशत और खौफ का माहौल देखा जा रहा है.
शातिर दिमाग पूजा जाटव के बारे में जो भी बताया उसको सुनकर पुलिस भी एक बार चकरा गई थी. मृतक सुशीला के परिजनों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2019 में उनके ही परिवार के कल्याण नाम के एक युवक से पूजा जाटव ने यह कहकर शादी की थी कि उसके माता-पिता नहीं है वो अनाथ है. ओरछा में उस पर जो आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था, उस केस में पुलिस ने जांच के दौरान उसको बरी कर दिया था. अपने पहले पति पर गोलियां चलवाने वाली पूजा जाटव ने कल्याण समेत उसके पूरे परिवार का इतनी सफाई से विश्वास जीता कि उसको घर में बतौर बहू सबकी सहमति से आसानी से प्रवेश मिल गया. पूजा अपने पति कल्याण के साथ टहरौली थाना क्षेत्र के कुमरिया गांव में कई साल रही. इस दौरान पूजा की एक बेटी भी हुई.
पूजा के खौफनाक प्लान का खुलासा करते हुए परिजनों ने बताया कि घर की बुजुर्ग महिला 55 साल की सुशीला की हत्या करने की साजिश का प्लान वह पिछले कई साल से बना रही थी.
कल्याण की मौत हो जाने के बाद पूजा का अगला शिकार कल्याण का बड़ा भाई संतोष बना. पूजा और संतोष के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. इस दौरान पूजा संतोष के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. संतोष की पत्नी और पूजा की बनती नहीं थी. घर से संतोष की पहली पत्नी रागिनी ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई. हत्याकांड से एक महीने पहले पूजा भी घर में झगड़ा करके अपने मायके ग्वालियर चली गई थी. ग्वालियर जाने के बाद पूजा ने सास सुशीला की हत्या करने का सनसनीखेज प्लान बनाया. इस प्लान में पूजा ने अपनी बहन और उसके प्रेमी अनिल को शामिल किया.
‘प्रेग्नेंट हूं, अबॉर्शन करवाना है…’
प्लान के मुताबिक, 23 जून को पूजा अपनी बेटी का जन्मदिन ग्वालियर मे मनाएगी. इसको लेकर पूजा ने सबसे पहले अपने जेठ संतोष को 20 जून को फोन करके संतोष पर ग्वालियर आने के लिए दबाव डालने लगी. पूजा ने जेठ संतोष से कहा कि वह प्रेग्नेंट है. अबॉर्शन करवाने के लिए उसकी जरूरत है. डॉक्टर ने भी बुलाया है. संतोष ललितपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 20 जून को ग्वालियर नहीं गया. इसके बाद पूजा ने ससुर अजय यादव को फोन करके बच्ची के जन्मदिन में ग्वालियर आने के लिए दबाव बनाया.
जेठ संतोष और ससुर को ग्वालियर बुलवाया
22 जून को जेठ संतोष और ससुर अजय ग्वालियर के लिए निकले. 23 जून को पूजा ने अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाया. इसके बाद जैसे ही ससुर अजय झांसी जाने के लिए तैयार हुए तो पूजा ने दोनों को 23 जून को जबरन ग्वालियर में ही रोक लिया. प्लान के मुताबिक 23 जून को घर में सास सुशीला अकेले थी. अगले दिन 24 जून को हत्या की साजिश में शामिल पूजा की बहन और उसका प्रेमी अनिल झांसी पहुंच गए. 24 जून को सुबह 5:30 बजे अनिल और पूजा की बहन कमला गांव पहुंचे. हत्या के आरोपी अनिल ने एक बाड़े में काम कर रही गांव की एक महिला से सुशीला के बारे में पूछा. महिला ने सुशीला की ओर इशारा करते हुए अनिल को बताया कि वह सामने खड़ी है.
सास सुशीला के 8 लाख की कीमत के जेवर भी लूट ले गए
अनिल और कमला दोनों सास सुशीला से बात करते हुए आराम से उसके घर जा रहे थे. गांववालों को लगा कि दोनों सुशीला के ही रिश्तेदार है. किसी ने भी गौर नहीं किया. गांव में घुसने से पहले अनिल और कमला ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक लिया था. सुबह 5:30 बजे से लेकर 6:30 तक अनिल और कमला सुशीला के घर में रहे. सुशीला की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. साथ में सुशीला के पास रखे तकरीबन 8 लाख की कीमत के जेवरात भी लूट ले गए.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसंस्कारी बहू की तरह रहती थी पूजा जाटव, जेठ से बोली थी – ‘मैं प्रेग्नेंट हूं..’