India vs Enland 3rd Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट में 24 घंटे का समय बाकी है. दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इंग्लिश टीम ने पिछली हार के बाद अगले टेस्ट के लिए ट्रंप कार्ड निकाल लिया है. प्लेइंग-XI में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के ‘दुश्मन’ का कमबैक हो गया है. आईपीएल में शुभमन गिल इस गेंदबाज के सामने चारो खाने चित नजर आए थे. टेस्ट टीम में इस खूंखार गेंदबाज की वापसी 4 साल बाद हो रही है.
2021 में खेला था टेस्ट
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जिस तुरुप के इक्के का इंतजार था वह वापस मैदान में नजर आएगा. इस गेंदबाज की तेज रफ्तार और स्विंग में धार अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पस्त कर देती है. क्रिकेट प्रेमी समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर की. उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच 2021 में खेला था. इसके बाद उनके कमबैक में इंजरी रोड़ा बन गई. दूसरे टेस्ट में ही आर्चर की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन फैमिली इमरजेंसी के चलते वह बर्मिंघम में नहीं उतर सके.
शुभमन गिल बने थे काल
पिछले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान इंग्लैंड के लिए काल साबित हुए थे. उन्होंने बर्मिंघम में 430 रन ठोके और टीम इंडिया की जीत के नायक साबित हुए. इंग्लैंड के किसी गेंदबाज के हाथ में गिल का तोड़ नहीं था. उन्होंने पहली पारी में 269 जबकि दूसरी पारी में 167 रन की धांसू पारी को अंजाम दिया. भारत ने इस मुकाबले को 336 रन से जीता था. लेकिन अब आर्चर गिल के लिए मुसीबत बन सकते हैं. आईपीएल 2025 में ही शुभमन गिल को आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया था.
ये भी पढ़ें… Shubman Gill: लॉर्ड्स में शुभमन गिल को ‘ललकार’… इस खूंखार गेंदबाजों के सामने टिकना मुश्किल, IPL में उड़ा चुका गिल्लियां
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रेडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
ECI to subject hearings on claims, objections to daily audits
The sources also said the ECI has decided to adopt a two-pronged monitoring mechanism for the hearing sessions,…

