Amazing feat of Sri Lankan cricketer made big record in ODI Virat Kohli Babar Azam Joe Root could not do this | श्रीलंका के क्रिकेटर का कमाल, वनडे में बनाया महारिकॉर्ड…विराट कोहली, बाबर आजम और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा

admin

Amazing feat of Sri Lankan cricketer made big record in ODI Virat Kohli Babar Azam Joe Root could not do this | श्रीलंका के क्रिकेटर का कमाल, वनडे में बनाया महारिकॉर्ड...विराट कोहली, बाबर आजम और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा



Unique Cricket Records: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की रोमांचक सीरीज समाप्त हो गई है. लंकाई टीम ने घरेलू मैदान पर इसे 2-1 से जीत लिया. पहला और दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था. तीसरा और आखिरी मुकाबला पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. श्रीलंका ने पहला मैच 77 रन से जीता था. दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 16 रन से जीत हासिल की थी. इसके बाद तीसरे मुकाबले में लंकाई टीम को 99 रन से जीत मिली.
कुसल मेंडिस ने मचाया धमाल
वनडे सीरीज में कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 3 मैचों की तीन पारियों में 225 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 75 का रहा. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. मेंडिस ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने सीरीज में 33 चौके और 2 छक्के लगाए. मेंडिस ने इस सीरीज के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. ऐसा विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम भी नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की फोटो में सचिन-लारा…गौतम गंभीर के रहते विराट कोहली गायब, युवराज सिंह के प्रोग्राम में ये क्या हुआ?
2024 से वनडे के टॉप-3 रन स्कोरर
30 साल के मेंडिस 2024 के बाद से वनडे में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अब तक 1145 रन बनाए हैं. इस मामले में उनके बाद वेस्टइंडीज के केसी कार्टी का नंबर है. उन्होंने 2024 से अब तक 992 रन बनाए. इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर श्रीलंका के चरित असलंका हैं. उन्होंने इस दौरान 984 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: एक और दिग्गज की मौत…भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच आई बुरी खबर, ऑपरेशन करवाने गए थे पाकिस्तान
किसने कितने रन बनाए?
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 2024 से अब तक 9 मैचों में 604 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. बाबर आजम ने 14 मैचों में 42.16 की औसत से 506 रन जड़े हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने 15 मैचों में 444 रन बनाए.विराट की बात करें तो उन्होंने 2024 से 10 वनडे मैचों में 333 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37 का रहा है. कोहली ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.



Source link