क्रिकेट जगत में ‘9 जुलाई’ का दिन बेहद खास है. इसी दिन दो ऐसे क्रिकेटर्स का जन्म हुआ, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. एक ने आईपीएल में धूम मचाई तो दूसरे ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया. ये दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज में माहिर थे. दरअसल, हम यहां जिनकी बात कर रहे हैं वो नाम शॉन मार्श और बीजे वाटलिंग हैं. आइए, इनके बारे में जानते हैं.
इस बल्लेबाज ने IPL में मचाई धूम
9 जुलाई 1983 को नैरोगिन (ऑस्ट्रेलिया) में जन्मे शॉन मार्श का परिवार खेल से ही जुड़ा है. शॉन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके पिता ज्योफ मार्श और भाई मिशेल मार्श नामी क्रिकेटर हैं. वहीं, बहन मेलिसा मार्श बास्केटबॉल में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. जून 2008 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले शॉन मार्श ने अपने टेस्ट करियर में कुल 38 मैच खेले, जिसकी 68 पारियों में उन्होंने छह शतक और 10 अर्धशतक के साथ 34.31 की औसत से 2265 रन बनाए.
वहीं, 73 वनडे मुकाबलों में शॉन मार्श ने 2773 रन जोड़े, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा, मार्श ने 15 टी20 मैच भी खेले, जिसमें 255 रन अपने नाम किए. शॉन मार्श ने आईपीएल में भी अपना लोहा मनवाया. उन्होंने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए ‘ऑरेंज कैप’ अपने नाम की. शॉन और मिशेल मार्श, भाइयों की ऐसी जोड़ी है, जिसने आईपीएल में शतक जड़े.
टेस्ट में छाया ये दिग्गज
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बीजे वाटलिंग का जन्म 9 जुलाई 1985 को डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में हुआ था. वह महज 10 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे. वाटलिंग का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार है. वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. बीजे वाटलिंग न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर हैं. वाटलिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे.
नवंबर 2009 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले वाटलिंग ने अपने करियर में 75 टेस्ट खेले, जिसकी 117 पारियों में आठ शतक और 19 अर्धशतक के साथ 3790 रन बनाए. इसके अलावा 28 वनडे मुकाबलों में उन्होंने पांच अर्धशतक के साथ 573 रन बनाए. वाटलिंग पांच टी20 मैच भी खेले, जिसमें महज 38 रन ही बना सके.
Release Date, Cast, Plot & How to Watch the Movie – Hollywood Life
Image Credit: Niko Tavernise, Universal Pictures and Amblin Entertainment Steven Spielberg’s Disclosure Day returns the director to sci-fi,…

