Health

AIIMS Dr Piyush Ranjan revealed the truth behind the viral video said Papaya does not increase platelets | क्या पपीते से बढ़ता है प्लेटलेट्स? एम्स के डॉक्टर से बताई आंख खोलने वाली सच्चाई



Can Papaya Increase Platelets: एम्स के डॉ. पीयूष रंजन ने सोशल मीडिया पर चल रहे उन दावों को झूठा बताया, जिसमें दावा किया जाता है कि डेंगू के दौरान प्लेटलेट बढ़ाने के लिए पपीते का या उसके पत्ते का जूस कारगर होता है. डेंगू के दौरान प्लेटलेट तेजी से घटता है, जिसे लेकर कई बार मरीज चिंतित हो जाते हैं और डॉक्टरों की सलाह के बिना खुद से इलाज करने लगते हैं. मरीज अक्सर प्लेटलेट बढ़ाने के लिए पपीते का या उसके पत्ते का जूस और पपीते की छाल का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा बकरी का दूध, हर्बल और डाइटरी सप्लीमेंट लेते हैं.
 
पानी से जन्मी बीमारियों से बचावडॉ. ने कहा कि 10 हजार से कम प्लेटलेट होने पर इसे बढ़ाने की जरूरत होती है. मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. पीयूष रंजन ने पानी से जन्मी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि भोजन और स्वच्छ जल का ही सेवन करें. हमेशा सुनिश्चित करें कि आप जो पानी पी रहे हैं, वह साफ हो. अगर आपको इसकी शुद्धता पर कोई संदेह है, तो इसे उबालकर ठंडा करके पीएं.
 
मॉनसून के दौरान बढ़ जाता है फ्लूउन्होंने कहा कि मॉनसून के दौरान फ्लू होता है, जिसमें बुखार, बदन दर्द की समस्या होती है. इसके अलावा अगर बुखार काफी तेज है और सिर में दर्द लगातार जारी है तो आपको डेंगू का खतरा हो सकता है. इसके अलावा चार से पांच घंटे में बुखार दवाई लेने से उतर रहा है तो आपको मलेरिया होने का खतरा बढ़ जाती है.
 
पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायडॉक्टर के अनुसार, पानी से होने वाली बीमारियों (जैसे टाइफाइड, डायरिया, डेंगू, मलेरिया ) से बचाव के लिए यह उपाय अपनाएं. पीने के लिए हमेशा उबाला हुआ, फिल्टर किया हुआ या बोतलबंद पानी इस्तेमाल करें. पानी को ढंककर साफ बर्तन में रखें, ताकि पानी गंदा न हो. खाना खाने, शौच के बाद और पानी छूने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं. बच्चों को भी नियम से हाथ धोने की आदत डालें. खाना अच्छी तरह पकाकर खाएं और कच्चे या अधपके भोजन से बचें. फल-सब्जियों को साफ पानी से धोकर इस्तेमाल करें. बाहर का खुला या बासी खाना न खाएं. कुओं, नदियों या तालाबों के पास शौच न करें. पानी के स्रोतों को नियमित साफ करें और क्लोरीन टैबलेट का इस्तेमाल करें. घर के आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि यह मच्छरों और बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनता है. नालियों को ढंककर रखें और रोजाना सफाई करें.
 
इस बातों का रखें ध्यानइसके अलावा लोकल हेल्थ सेंटर से पानी से होने वाली बीमारियों की जानकारी लें. खुले में शौच न करें, स्वच्छ शौचालय का इस्तेमाल करें. शौचालय को नियमित साफ और कीटाणुरहित करें. इन उपायों को अपनाकर पानी से होने वाली बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है. अगर दस्त, उल्टी, बुखार जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.–आईएएनएस
 
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

CBI court grants bail to former West Bengal education minister Partha Chatterjee
Top StoriesNov 10, 2025

सीबीआई कोर्ट ने पूर्व पश्चिम बंगाल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को जमानत दी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा समर्थित और सहायता प्राप्त विद्यालयों…

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

Scroll to Top