Virat Kohli broke his silence first time on retirement from Test cricket remembered Dhoni Yuvraj special match | ‘जब आप…’, टेस्ट से संन्यास पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, धोनी-युवराज के इस स्पेशल मैच को किया याद

admin

Virat Kohli broke his silence first time on retirement from Test cricket remembered Dhoni Yuvraj special match | 'जब आप...', टेस्ट से संन्यास पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, धोनी-युवराज के इस स्पेशल मैच को किया याद



Virat Kohli Retirement: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया. वह क्रिकेट के दो फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का फैसला किया था. उसके अगले साल ही उन्होंने अपने फेवरेट टेस्ट क्रिकेट को भी गुड बाय कह दिया. अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते दिखेंगे. विराट ने टेस्ट से संन्यास पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंग्लैंड में ही एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है. विराट ने रवि शास्त्री, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को लेकर भी दिल की बात कही है.
दिग्गजों का मिलन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की ‘युवीकैन’ फाउंडेशन के एक चैरिटी कार्यक्रम में कोहली ने खेल के कुछ दिग्गजों के साथ शिरकत की. इनमें उनके पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथी क्रिस गेल भी शामिल थे. इस कार्यक्रम में मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित पूरी क्रिकेट टीम मौजूद थी. इसके अलावा रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज भी शामिल थे.
टेस्ट संन्यास पर कोहली का रिएक्शन
होस्ट गौरव कपूर ने विराट कोहली को मंच पर आमंत्रित किया. वह किसी तरह भारत के इस महान खिलाड़ी से टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया निकालने में कामयाब रहे. गौरव ने कहा कि हर कोई मैदान पर विराट को बहुत याद करता है, तभी भारत के इस महान खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ी. कोहली ने जवाब में कहा, ”मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगवाई है. आप जानते हैं कि यह समय तब आता है जब आपको हर चार दिन में अपनी दाढ़ी रंगनी पड़ती है.”
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में विराट की ‘सेना’ ने लहराया था तिरंगा, अब शुभमन के रणबांकुरों की बारी…यहां ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
रवि शास्त्री और शुरुआती दिनों की यादें
कोहली और उनके पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच का बंधन किसी से छिपा नहीं है. इस अवसर पर कोहली ने एक बार फिर शास्त्री को उस तरीके के लिए धन्यवाद दिया जिस तरह से उन्होंने शुरुआती दिनों में उन्हें सहारा दिया, जिससे उन्हें वह क्रिकेटर बनने में मदद मिली जो वह बने. विराट ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता… टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ वह संभव नहीं होता. हमारे बीच जो स्पष्टता थी, उसे ढूंढना बहुत मुश्किल है. यह क्रिकेटरों के लिए उनके करियर में बढ़ने के लिए सब कुछ है. भले ही उन्होंने मुझे उस तरह से सहारा नहीं दिया होता जिस तरह से उन्होंने किया…उन प्रेस कॉन्फ्रेंसों में जहां उन्होंने सामने से सवालों को झेला. चीजें अलग होतीं और मेरे मन में उनके लिए हमेशा सम्मान और आदर रहेगा, क्योंकि वह मेरे क्रिकेट यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं.”
युवराज सिंह, हरभजन और जहीर खान के साथ रिश्ते
विराट ने भारतीय टीम में अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया जब उन्होंने युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान आदि जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. उन्होंने कहा, ”हमने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बहुत अच्छा संबंध साझा किया. मैं उनसे पहली बार बेंगलुरु में एक नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान मिला था. जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तो उन्होंने (युवराज सिंह), भज्जू पा (हरभजन सिंह) और जहीर खान ने मुझे अपने साथ शामिल कर लिया. वास्तव में मुझे एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ने में मदद की. मुझे ड्रेसिंग रूम में सहज बनाया. मैदान के बाहर बहुत मस्ती के पल और मुझे शीर्ष पर पहुंचने की जीवन शैली के बारे में जागरूक किया. ये ऐसे बंधन हैं जिन्हें मैं अपने बाकी जीवन भर संजो कर रखूंगा. युवराज को विश्व कप में देखना बहुत खास था और उसके बाद हमें जो पता चला वह एक झटका था. उनके इतने करीब होने के बावजूद…हमें कोई अंदाजा नहीं था. फिर कैंसर के साथ उनकी लड़ाई और फिर से वह चैंपियन जो वह हैं…शीर्ष पर आकर टीम में वापसी करना जब मैं टीम का नेतृत्व कर रहा था.”
ये भी पढ़ें: 400 रन: बाल-बाल बचा ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीकी कप्तान क्यों नहीं बनाए 34 रन? सामने आई इनसाइड स्टोरी
धोनी-युवराज की स्पेशल पारी
कोहली ने 2017 की सीरीज को भी याद किया, जिसमें युवराज और महेंद्र सिंह धोनी ने एक ही मैच में शतक लगाया था. विराट ने कहा, ”मुझे साफ याद है कि हमने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ एक गेम खेला था. 2017 में हमने घर पर एक सीरीज खेली थी और शीर्ष क्रम जल्दी आउट हो गया था और युवी पा ने शायद 150 रन बनाए थे. एमएस (महेंद्र सिंह धोनी) ने 110 या कुछ और रन बनाए थे. मुझे अभी भी याद है कि मैं केएल (केएल राहुल) या किसी और से कह रहा था कि यह बचपन के दिनों जैसा है जब हम बड़ी टीवी पर देखते थे…मुझे उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है. यहां होना खुशी की बात है. मैं किसी और के लिए नहीं बल्कि उनके लिए ऐसा करूंगा.”



Source link