Last Updated:July 09, 2025, 09:56 IST Saharanpur News: सहारनपुर में एक युवक अपनी पत्नी और उसके अवैध संबंधों के भेंट चढ़ गया. आरोप है कि पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहनों ने इस …और पढ़ेंSaharanpur News: मृतक विशाल सिंघल की फाइल फोटो हाइलाइट्सदेवबंद में प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मारातीन साल पहले युवक विशाल ने की थी लव मैरिजननद की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटीसहारनपुर. सहारनपुर के देवबंद इलाके से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक परिवार ने बहू पर पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया गया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को जहर देकर मारा है.
डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी और उसकी कई बहनें सोमवार को कोतवाली पहुंची और अपनी ही भाभी पर प्रेमी संग मिलकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था, जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व देवबंद निवासी एक युवती से लव मेरिज की थी. जिसके बाद वह उसके साथ देवबंद के ही एक मोहल्ले में कमरा किराये पर लेकर रहने लगा. 2 जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया, लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा. नंदनी के मुताबिक घर पहुंचने पर विशाल को पत्नी किसी गैर मर्द के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली.
पुलिस ने शुरू की आरोपों की जांच
आरोप है कि इसके बाद भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में जहर देकर उसे मार दिया. बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. नंदनी ने बताया कि प्रेमी के साथ देखे जाने के बारे में तभी विशाल ने उसे फोन कर बताया भी था. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है. घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई. अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी. जरुरत पड़ी तो कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshआशिक के बाहों में थी महिला, तभी पहुंचा पति… फिर बॉयफ्रेंड संग मिलकर दी मौत