उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या जाएंगे. फिलहाल अयोध्या में बारिश हो रही है. बारिश के बीच ही सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे. दौरे पर सीएम योगी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे. दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में करेंगे पौधारोपण. इसके अलावा केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री रामदास अठावले बुधवार को प्रयागराज आएंगे. दोपहर 2:10 बजे पहुंचेंगे बमरौली एयरपोर्ट. 2:40 बजे सर्किट हाउस में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. सर्किट हाउस में 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू होंगे. शाम 4:15 बजे संगीत समिति में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संविधान सम्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम 5:30 बजे प्रयागराज से वाराणसी होंगे रवाना.Prayagraj Weather: प्रयागराज में शुरू हुई बारिशप्रयागराज मौसमः संगम नगरी में बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने भी आज भारी बारिश की संभावना जताई है. कुछ घंटे की बारिश में ही कई इलाके हुए जलमग्न. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति हुई बाधित. बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है.
Hardoi Police Encounter: हरदोई में एनकाउंटरहरदोई समाचारः महिला के साथ कुंडल नोचने वाली घटना को अंजाम देने वाले 2 बदमाशो के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़. दोनो शातिरों को ले जाया गया सीएचसी सवायजपुर. दोनों को किया गया मेडिकल कालेज हरदोई रेफर. मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज. एसपी नीरज कुमार जादौन, एडिशनल एसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंचे. 3 दिन पहले सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव महरेपुर में इन अपराधियो ने कुंडल नोचने की घटना को दिया था अंजाम.
Gonda News: गोंडा में इनामी बदमाश हरबीर सिंह गिरफ्तारगोंडा समाचारः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामिया जालसाज. पंजाब का रहने वाला हरबीर सिंह उर्फ काके सरदार अरेस्ट. गोंडा, लखनऊ और बाराबंकी में की थी वारदात. जाली दस्तावेज और पैसे दोगुना करने का देता था प्रलोभन. कई जनपदों में सक्रिय था हरबीर का गैंग. प्रलोभन देकर कई लोगों से लिया था लाखों रुपया. एसटीएफ टीम ने अमृतसर से किया गिरफ्तार. गोंडा के परसपुर थाने में दर्ज था जालसाजी का मुकदमा.
Pawan Pnadey Jail Transfaer: पूर्व विधायक पवन पांडे की बदली गई जेलअंबेडकरनगर के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय की बदली गई जेल. पवन पांडे को अम्बेडकरनगर से फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल किया गया स्थानांतरित. प्रशासनिक आधार पर हुआ जेल ट्रांसफर. जमीन की धोखाधड़ी और हत्या के प्रकरण को लेकर जेल मे बंद हैं पवन पांडे. पवन पांडे पर गैंगस्टर की भी हुई है कार्रवाई. पूर्व विधायक पवन पांडेय को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में किया गया शिफ्ट.
Lucknow News: लखनऊ में मॉल में काम करने वाली लड़की से रेपराजधानी लखनऊ में मॉल में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म. साथ में काम करने वाले मोहम्मद फ़रहाज उर्फ फ़राज़ पर रेप का आरोप. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का आरोप. रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप. धमका कर ज़ेवर,पैसे हड़पने का भी आरोप.सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
Lucknow News: लखनऊ में पैसे का लालच देकर धर्मांतरण का मामलालखनऊ समाचारः लखनऊ में रकम का लालच देकर युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला आया सामने. पुलिस ने आरोपी राशिद पर दर्ज किया मुकदमा. पीड़िता ने राशिद और उसके परिवार पर रकम लेकर धर्मांतरण कराने वाले इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है. आरोपी ने पीड़िता को अश्लील मैसेज भी भेजे थे. विरोध पर दी हत्या की धमकी. धर्म बदलने के लिए युवती को रकम का भी लालच दिया. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी चिनहट पुलिस.
Prayagraj News: प्रयागराज में मिली चार बच्चों की लाशप्रयागराज समाचारः प्रयागराज के यमुनानगर जोन के मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बड़ा हादसा. तालाब में नहाने गई चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत. बच्चों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम. मंगलवार शाम लगभग 4 बजे चार बच्चे घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी चारों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा. आज सुबह गांव के समीप तालाब से चारों बच्चों का शव बरामद हुए. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. तालाब में बच्चों के शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. पुलिस शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कर रही तैयारी. परिजन बच्चों की हत्या की जता रहे आशंका. वहीं पुलिस हादसा या हत्या के मामले की कर रही है जांच.
UP Weather News: सुल्तानपुर और अयोध्या में ही रही बारिशयूपी मौसम अपडेटः सुल्तानपुर में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार सुबह से ही लगातार सुलतानपुर में बारिश हो रही है. तूफान और बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. लगातार बारिश की वजह से लोगों ने ली राहत की सांस. वहीं अयोध्या में भी सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. गरज के साथ हो रही जोरदार बारिश. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हो रही बारिश. किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान. शुरू हुई धान की रोपाई. किसानों को था बारिश का इंतजार.
CM Yogi News: अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगीसीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर आएंगे. बारिश के बीच अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करेंगे पौधारोपण. दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव में करेंगे पौधारोपण.