Jasprit Bumrah will return in playing 11 for Lords Test breathing fire in net session ENG vs IND | ENG vs IND: इंग्लैंड को तहस-नहस करने लॉर्ड्स में लौटेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, पलक झपकते पलट देता है मैच!

admin

Jasprit Bumrah will return in playing 11 for Lords Test breathing fire in net session ENG vs IND | ENG vs IND: इंग्लैंड को तहस-नहस करने लॉर्ड्स में लौटेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, पलक झपकते पलट देता है मैच!



Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. पहला मुकाबला मेजबानों ने अपने नाम किया था, जबकि एजबेस्टन में धमाकेदार वापसी करते हुए शुभमन गिल एंड कंपनी ने ऐतिहासिक जीत के साथ बराबरी की. तीसरा मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त लेने की इरादे से खेलने उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़ा मैच विनर लौटेगा, जो दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं था. यह मैच विनर लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सेशन में आग उगलता नजर आ रहा है.
लॉर्ड्स में लौटेगा यॉर्कर किंग
खतरनाक यॉर्कर फेंकने में माहिर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले नेट सेशन में घातक फॉर्म में दिखे. पहले टेस्ट में 43.4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद बुमराह को बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था. दौरे से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह केवल तीन मैच खेलेंगे. हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कौन से तीन मुकाबले. दूसरे टेस्ट में आराम के बाद अब बुमराह लॉर्डस में अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटने को तैयार हैं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 8, 2025
इंग्लैंड को तहस-नहस करने को तैयार
बुमराह तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक नेट सेसीं में हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी की. इसके अलाव बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी पर भी फोकस किया. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन और थ्रोडाउन का सामना किया. पूरे सेस्सिन के दौरान बुमराह अच्छी लय में देखे और फुल स्पीड से गेंदबाजी भी की.
प्लेइंग-11 से किसका कटेगा पत्ता?
बुमराह के प्लेइंग इलेवन में लौटने से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कटना लगभग तय है, जिनका अब तक हुए दो मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बुमराह के साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी नेट्स में जमकर पसीना बहाया. कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज भारत के इस नेट सेशन का हिस्सा नहीं थे.
बुमराह की गैरमौजूदगी में चमके आकाशदीप
दूसरे टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में पेसर आकाश दीप को मौका मिला, जिसे उन्होंने भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आकाशदीप ने मैच में 10 विकेट लेकर एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत में बड़ी भूमिकानिभाई. उन्होंने पहली पारी में 4/88 विकट लिए, जबकि दूसरी पारी में 6/99 का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्सन किया. आकाश दीप, मोहम्मद सिराज के बेहतरीन फॉर्म और बुमराह की वापसी के साथ भारत लॉर्ड्स में तिरंगा फहराने के लिए तैयार है.



Source link