आज रहेगा मुश्किल भरा, बिजनेस में हो सकता है आर्थिक नुकसान, लाइफ पार्टनर को दें तोहफा, करें ये उपाय

admin

2-2 वर्ल्ड कप खेलने के बावजूद गुमनामी में खो गया, चेला बना टीम इंडिया का स्टार

Last Updated:July 09, 2025, 06:05 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आपको वाहन से चोट लगने की संभावना है. इसके अलावा आज आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता ह…और पढ़ेंज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है.9 जुलाई (बुधवार) को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.इस दिन मूल नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है.आज चंद्रमा धनु राशि में संचरण कर रहें है.आइये जानते है.काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस,करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आपको वाहन से चोट लगने की संभावना है. इसके अलावा आज आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. इसलिए पैसे के लेन देन को लेकर आप विशेष सावधानी जरूर बरतें.

बिजनेस में रहे थोड़ा सतर्क
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहें हैं. आज उन्हें थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.जो लोग पार्टनरशिप में काम कर रहें है वो अपने काम को लेकर किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल भी न बरतें. वहीं बात नौकरी करने वालों की तो आज आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने काम को लेकर व्यस्त रहेंगे. आज आपको बॉस से फटकार भी लग सकती है. यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो फिलहाल अपने इस फैसले को कुछ समय के लिए आप टाल दीजिये. आज आप एफडी या किसान विकास पत्र जैसे सरकारी स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर सकतें है.

लव लाइफ में रहेगी खुशहालीवृषभ राशि वालों का लव लाइफ आज खुशियों से भरा रहेगा. आज आप अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने भी जा सकतें है. आज आप एक दूसरे के साथ जितना समय बिताएंगे आपके रिश्ते उतने ही मजबूत होंगे.वहीं बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप अपने लाइफ पार्टनर को कोई तोहफा जरूर दें.

गणेश जी चढ़ाए ये चींजेआज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 2 है.आज के दिन वृषभ राशि के जातको को गणेश जी की पूजा उपासना करनी चाहिए. पूजा के दौरान उन्हें दूर्वा घास,सफेद फूलों की माला और लड्डू का भोग जरूर लगाना चाहिए. इससे आपके जीवन के संकट दूर हो जाएंगे.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroआज रहेगा मुश्किल भरा, बिजनेस में हो सकता है आर्थिक नुकसान, करें ये उपाय

Source link