Unique Cricket Record: क्रिकेट के इतिहास में अपने कई अजीबोगरीब कारनामें देखे होंगे. कभी छक्कों की तबाही तो कभी विकेटों का गुच्छों में गिरना. हम आज आपको ऐसे ही एक अजूबे के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर किसी को भरोसा करना भी मुश्किल होगा. एक मुकाबले में 6 गेंदों में 6 विकेट गिरे. बॉलिंग करने वाली टीम ने अपने इस कारनामे से विरोधियों में दहशत फैला दी है. लगातार 6 बल्लेबाजों का आउट होना क्रिकेट में चमत्कार से कम नहीं माना जाता है.
कैसे गिरे विकेट?
हम बात कर रहें हैं लंकाशायर टीम की, जिसके गेंदबाजों ने ये चमत्कार कर दिखाया है. इस टीम ने 4 जुलाई को नॉर्थम्टशायर के खिलाफ टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान इस टीम को लगातार 4 विकेट हासिल हुए. इन चार विकेट्स में एक हैट्रिक भी शामिल जो महमूद के खाते में आई. इसके बाद अगले मैच में चमत्कार देखने को मिला.
अगले दिन हुआ अजूबा
अगले ही दिन लंकाशायर की टीम डर्बिशायर के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच का आगाज टीम ने लगातार दो विकेटों के साथ किया. ये लगातार दो विकेट मार्क वुड ने झटके. इस तरह से इस टीम ने लगातार 6 गेंद में 6 विकेट लेने का कारनामा कर दिया जो क्रिकेट के खेल में लगभग न के बराबर देखने को मिलता है. लंकाशायर ने दोनों मुकाबलों में अपना दबदबा बनाए रखा है.
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: ऋषभ पंत बनाएंगे असंभव जैसा रिकॉर्ड, लारा-सहवाग भी होंगे पीछे, सिर्फ 2 कदम दूर
साल्ट-बटलर ने मचाई तबाही
5 जुलाइ को डर्बिशायर के खिलाफ मुकाबले में फिल साल्ट और जोस बटलर ने बल्ले से तबाही मचा दी. ओपनर साल्ट ने महज 57 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 8 चौके देखने को मिले. इसके बाद बटलर ने 42 गेंद में 54 रन बनाकर टीम को संभाला और जीत में बहुमूल्य योगदान दिया. डर्बिशायर के खिलाफ इस टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
Release Date, Cast, Plot & How to Watch the Movie – Hollywood Life
Image Credit: Niko Tavernise, Universal Pictures and Amblin Entertainment Steven Spielberg’s Disclosure Day returns the director to sci-fi,…

