ट्रिपल सेंचुरी, शतक और रनों का अंबार… WTC चैंपियंस को झेल नहीं पाया जिम्बाब्वे, सीरीज में करारी हार

admin

ट्रिपल सेंचुरी, शतक और रनों का अंबार... WTC चैंपियंस को झेल नहीं पाया जिम्बाब्वे, सीरीज में करारी हार



SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज पर विराम लग चुका है. अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने अपनी ट्रिपल सेंचुरी से दुनियाभर में डंका बजाया. इस पारी के दम पर अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे पर एकतरफा जीत दर्ज कर ली है. अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट को 236 रन से जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. वियान मुल्डर ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मुल्डर टॉप-5 में आ चुके हैं. 
मुल्डर ने ठोके 367 रन
वियान मुल्डर ने 367 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 626 रन टांग दिए थे. जिम्बाब्वे के लिए दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ जैसे स्कोर को पीछा कर पाना काफी कठिन रहा. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. अफ्रीकी बॉलर सेनुरन मुथुसामी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. 
मुल्डर का बॉलिंग में भी कमाल
वियान मुल्डर ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया. उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स के रूप में बहुमूल्य विकेट अपने नाम किया. कप्तान क्रेग एर्विन (49) रन की पारी खेलकर टीम को मैच में जिंदा रखा. लेकिन, दूसरी ओर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. जिम्बाब्वे की टीम धीरे-धीरे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टेस्ट मैच कई मायनों में यादगार रहा है.
ये भी पढे़ं… फील्डर का कातिलाना थ्रो… अपंग हो सकता था बल्लेबाज, दर्द से निकली चीख तो ICC ने लिया बड़ा एक्शन
मुल्डर तोड़ सकते थे लारा का रिकॉर्ड
वियान मुल्डर ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड के करीब थे. उन्हें इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए महज 33 रन की दरकार थी. लेकिन उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला किया. उन्होंने बाद में बताया ऐसे रिकॉर्ड्स लीजेंड्स के ही नाम रहने चाहिए. उनके बयान ने उन्हें लारा से भी बड़ा बना दिया है. 



Source link