Last Updated:July 09, 2025, 00:53 ISTमहाकुंभ ड्यूटी में तैनात रोडवेज कर्मियों की मौज हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा निभाते हुए 10-10 हजार रुपये का बोनस उनके खातों में ट्रांसफर करवाया है.
महाकुंभ ड्यूटी करने वाले रोडवेज ड्राइवरों को मिला 10 हजार का बोनस. लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले रोडवेज ड्राइवरों और कंडक्टर्स से किए गए वादे को पूरा कर दिया है. महाकुंभ के दौरान सेवा देने वाले कुल 24,071 चालक-परिचालकों के खातों में 10-10 हजार रुपये का बोनस भेजा गया है. इसमें 11,786 ड्राइवर और 12,285 कंडक्टर शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से इनके खातों में कुल ₹24.71 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान ड्राइवर-कंडक्टर्स की मेहनत और सेवा को सराहते हुए उन्हें बोनस देने की घोषणा की थी, जिसे अब अमल में लाया गया है. भारतीय मजदूर संघ और यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इसे कर्मचारियों के सम्मान और प्रोत्साहन की दिशा में बड़ा कदम बताया है.
महाकुंभ ड्यूटी में परिवहन निगम के विभिन्न मंडलों से भारी संख्या में कर्मियों की तैनाती
महाकुंभ के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश के विभिन्न मंडलों से बड़ी संख्या में चालक-परिचालकों की तैनाती की थी. सबसे अधिक कर्मी लखनऊ क्षेत्र से भेजे गए, जहां से 2162 ड्राइवर-कंडक्टर महाकुंभ ड्यूटी पर लगाए गए थे.
अन्य प्रमुख मंडलों से तैनात कर्मियों की संख्या इस प्रकार रही:
प्रयागराज से: 1522
हरदोई से: 1803
कानपुर से: 1387
आगरा से: 1385
मेरठ से: 1413
गोरखपुर से: 1424
मुरादाबाद से: 1358
इटावा से: 1235
अयोध्या से: 725
झांसी से: 574
चित्रकूट से: 927
वाराणसी से: 1116
इनके अलावा अन्य क्षेत्रों से भी कर्मचारियों को महाकुंभ ड्यूटी में शामिल किया गया था, जिससे परिवहन सेवा को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके.
परिवहन मंत्री ने सीएम योगी का जताया आभारपरिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को दिया गया बोनस न सिर्फ उनके लिए प्रोत्साहन है, बल्कि भविष्य में और बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा. उन्होंने बताया कि महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान प्रदेश के सभी 19 परिवहन क्षेत्रों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इन सभी कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया.अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमहाकुंभ में ड्यूटी करने वाले रोडवेज ड्राइवरों को मिला बोनस, CM ने निभाया वादा