IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चौंकाने वाली सलाह से खलबली मचा दी है. उन्होंने पहले टेस्ट में शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को ड्रॉप करने की सलाह दी. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें इंग्लिश टीम के बड़े-बड़े दिग्गज फ्लॉप दिखे. एक नाम ओली पोप का भी था जिन्होंने पहले टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई थी.
क्या बोले दिनेश कार्तिक ?
कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मैं थोड़ा पक्षपाती हूं. 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ओली पोप की जगह बेथेल को चुनूंगा.’ जैकब बेथेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं, दिनेश कार्तिक इस टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर हैं. इस लिहाज से वह बेथल की प्रतिभा को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा कि बेथेल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.
कार्तिक ने बताई क्षमता
बेथेल की क्षमता की वजह से हमने उन्हें आरसीबी का हिस्सा बनाया था. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे कार्तिक ने कहा कि बेथेल खेल के प्रति समर्पित हैं, सीखना चाहते हैं, सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं. उनकी सबसे बड़ी अच्छाई यही है. अगर किसी का लक्ष्य श्रेष्ठ बनना है तो फिर वह गलत नहीं हो सकता है.
ये भी पढे़ं.. VIDEO: स्टाइलिश चश्मा, ब्लैक कोट और स्मार्टनेस… कोहली को टक्कर दे गए ऋषभ पंत, विम्बलडन वाले लुक से उड़ाया गर्दा
कैसे हैं बेथेल के रिकॉर्ड्स?
21 साल के जैकब बेथेल इंग्लैंड की तरफ से 3 टेस्ट खेल चुके हैं. 52 की औसत से उन्होंने 260 रन बनाए हैं. बेथेल का नाम इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों में लिया जाता है, जो भविष्य में तीनों फॉर्मेट में बेहद अहम साबित होने वाले हैं. ओली पोप सेंचुरी के बाद तीनों पारियों में फ्लॉप रहे. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 336 रन की हार में पोप की असफलता एक बड़ा कारण रही.
Third tigress dies within three months at Kolkata’s Alipore Zoo, triggering concerns
KOLKATA: A third tigress has died within three months at the city’s Alipore Zoological Garden on Wednesday, raising…

