India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 पर पहुंच चुकी है. तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाना है. दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. यह मैच लॉर्ड्स में होगा, इंग्लैंड की टीम में इस मैदान का ‘किंग’ भी है, जिससे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. इस खिलाड़ी के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. फैब-4 में भी इस खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिलता है. हालांकि, भारत के खिलाफ दो टेस्ट में ये बल्लेबाज शांत नजर आया है.
कौन है ये बल्लेबाज?
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर रनों का अंबार लगा दिया है. उन्होंने दिग्गज ग्राहम गूच को भी इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ रखा है. उन्होंने यहां साल 2013 से अब तक कुल 22 टेस्ट खेले हैं जिसमें रनों के नंबर साबित करते हैं कि यह मैदान रूट के लिए लकी है. रूट के बल्ले से इस मैदान पर एक सेंचुरी भी देखने को मिली है.
कैसे हैं आंकड़े?
जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर 22 टेस्ट की 40 पारियों में 54.64 की औसत के साथ 2,022 रन बनाए हैं. जो रूट इस मैदान पर नाबाद 200 रन की पारी खेल चुके हैं. यहां उन्होंने सात शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं. इस मैदान पर उनके नाम 224 चौके भी हैं. रूट का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ भी खूब बोलता है. उन्होंने भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज में जो रूट के प्रदर्शन को देखें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक दो टेस्ट की चार पारियों में 36.33 की औसत के साथ 109 रन बनाए हैं.
ये भी पढे़ें… ‘पैर कांप जाएंगे…’ IND-PAK पर विराट कोहली का बड़ा बयान, क्यों कही ये बात?
इस सीरीज में कैसा रहा फॉर्म?
रूट ने पहले टेस्ट में 28 और 53* रन की पारी खेली, जबकि अगले मैच में उनके बल्ले से 22 और छह रन निकले. अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स में रूट कैसी बल्लेबाजी करते हैं. भारतीय गेंदबाजों को उनसे सावधान रहना होगा. हालांकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लॉर्ड्स में वापसी करेंगे. ऐसे में बुमराह और रूट के बीच टक्कर देखने लायक होगी.
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

