ऋषभ पंत बनाएंगे असंभव जैसा रिकॉर्ड, लारा-सहवाग भी होंगे पीछे, सिर्फ 2 कदम दूर| Hindi News

admin

ऋषभ पंत बनाएंगे असंभव जैसा रिकॉर्ड, लारा-सहवाग भी होंगे पीछे, सिर्फ 2 कदम दूर| Hindi News



Unique Cricket Records: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. फॉर्मेट कोई सा भी पंत की बल्लेबाजी का अंदाज नहीं बदलता. अब ऋषभ पंत की एक ताबड़तोड़ पारी कई दिग्गजों को पछाड़ सकती है. ऋषभ पंत वो कारनामा करने की दहलीज पर हैं जो कोई भी भारतीय बल्लेबाज अभी नहीं कर पाया है. उन्होंने ब्रायन लारा, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के महारिकॉर्ड्स पर भी ग्रहण लगा दिया है. 
पंत ने लगाया रनों का अंबार
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में महज 2 टेस्ट खेले हैं और अपना खौफ फिरंगियों में भर दिया है. उन्होंने पहले टेस्ट में ताबड़तोड़ शतकीय पारियां खेलीं. पहली पारी में उन्होंने 134 रन ठोके जबकि दूसरी पारी में 118 रन बनाकर इतिहास रच दिया. दूसरे टेस्ट में आतिशी अंदाज में 25 और 65 रन की पारियां खेलीं. अब छक्कों के रिकॉर्ड में पंत सुपरफास्ट अंदाज में आगे बढ़ते दिख रहे हैं. 
महज 45 टेस्ट में ये कारनामा
हैरानी की बात है कि ऋषभ पंत ने अभी तक महज 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 86 छक्के लगा दिए हैं. टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग भी इतनी जल्दी इस आंकड़े को नहीं छू सके थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऋषभ पंत ने 12वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. अब वह दिग्गज ब्रायन लारा के 88 छक्कों के रिकॉर्ड से महज 2 कदम दूर हैं.
ये भी पढे़ं.. ‘स्कोरकार्ड से ज्यादा तेजी…’, गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा KKR का चैंपियन प्लेयर, आलोचकों पर लगाए बड़े आरोप
किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? 
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रहे. उन्होंने अपने 12 साल के टेस्ट करियर में 91 छक्के लगाने का करनामा किया. दूसरा नाम रोहित शर्मा का है जिन्होंने 67 टेस्ट में 88 छक्के जमाए. वहीं, दुनिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के बेन स्टोक्स के नाम हैं जिन्होंने 113 टेस्ट में 133 छक्के जमा दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच में रोहित और लारा को पछाड़ने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. यदि वह ऐसा करते हैं तो इतने कम टेस्ट में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय होंगे.



Source link