India vs England Pitch Politics: बर्मिंघम में भारत से 336 रनों की करारी हार से तिलमिलाए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए पिच में बड़े बदलाव की मांग की है. बेन स्टोक्स वापसी कर रहे तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. आर्चर फरवरी 2021 से लगातार कोहनी और पीठ की चोटों के कारण बाहर रहने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर, एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे.
इंग्लैंड ने की ऐसी पिच की डिमांड
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड ‘पिच पॉलिटिक्स’ शुरू कर दी है. बर्मिंघम में हार के बाद स्टोक्स ने कहा था कि वहां की पिच भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मदद पहुंचाने वाली रही थी. उनका मानना था कि वहां कि पिच एशियाई टीमों को ज्यादा सपोर्ट करने वाली थी. इंग्लैंड के कोच और ‘बैजबॉल’ के मास्टर ब्रेंडन मैकुलम ने एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडेरमोट से थोड़ी अधिक गति, थोड़ा अधिक उछाल और शायद थोड़ी मूवमेंट वाली पिच की मांग की है. उन्होंने पिछले महीने के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से प्रेरणा ली है. उस मैच में पैट कमिंस और कगिसो रबाडा को सीम मूवमेंट मिला था.
ये भी पढ़ें: राहुल या ऋषभ पंत नहीं…अब ये धांसू बल्लेबाज है इंग्लैंड का नंबर-1 टारगेट, खौफ में अंग्रेज
पिच पर मैकुलम का बयान
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से मैकुलम ने कहा, ”यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक शानदार मुकाबले के लिए तैयार होगा. खासकर अगर इसमें (पिच में) भरपूर जान हो.” इंग्लैंड ने पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी. लीड्स में अधिक उछाल और कैरी ने उन्हें पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की, लेकिन एजबेस्टन की पिच ने एशियाई परिस्थितियां प्रदान कीं. इससे आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की तुलना में कहीं अधिक मूवमेंट मिला.
ये भी पढ़ें: आकाश दीप के विकेट पर बवाल…क्या नो-बॉल पर किया था जो रूट को बोल्ड? MCC ने सबकुछ कर दिया साफ
खेलने के लिए तैयार आर्चर
आर्चर ने दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के साथ ट्रेनिंग लिया, पिछले महीने ससेक्स के साथ अपने काउंटी कार्यकाल के बाद अपने वर्कलोड को बढ़ाने के लिए अभ्यास पिचों पर लगातार गेंदबाजी की. मैकुलम ने कहा, “वह निश्चित रूप से चयन के लिए उपलब्ध होंगे. हमारे तेज गेंदबाज लगातार दो टेस्ट खेल चुके हैं और मुख्यालय जाने से पहले हमारे पास कम समय है. जोफ्रा आर्चर फिट और मजबूत दिख रहे हैं. खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं और वह टीम में आएंगे. यह बहुत रोमांचक है.”
Third tigress dies within three months at Kolkata’s Alipore Zoo, triggering concerns
KOLKATA: A third tigress has died within three months at the city’s Alipore Zoological Garden on Wednesday, raising…

