इस खास तकनीक से कीजिए धान की रोपाई, आधी लागत में दोगुनी उपज, जानें ये खास विधि

admin

उत्तराखंड का लोकपर्व है हरेला, जो देता है पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Last Updated:July 08, 2025, 11:45 ISTAgricultural Tips: किसान रामलेश मौर्य ने लोकल 18 से कहा कि वह कृषि वैज्ञानिक के बताए हुए विधि वैज्ञानिक विधि सिद्धांत की खेती करते हैं. यह खेती कतार विधि से धान की रोपाई लगभग 7 से 8 वर्षों से करते हैं. जब से या…और पढ़ेंधान रोपाई का सीजन चल रहा है यदि आप धान की रोपाई करना है. यह चाहते हैं कि आपका धान की फसल में अच्छी उपज हो तो उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के पकड़ी खुर्द के रहने वाले प्रगतिशील किसान रामलेश मौर्य के धान की रोपाई करने की विधि जान गए तो आपके धान की उपज डबल हो जाएगी.  रामलेश मौर्य एक अलग ही तरीके से धान की रोपाई करते हैं. जिससे उनके धन की फसल की उपज डबल होती है.

प्रगतिशील किसान रामलेश मौर्य ने लोकल 18 से कहा कि वह कृषि वैज्ञानिक के बताए हुए विधि वैज्ञानिक विधि सिद्धांत की खेती करते हैं. यह खेती कतार विधि से धान की रोपाई लगभग 7 से 8 वर्षों से करते हैं. जब से या धान की रोपाई करते हैं. धान की फसल का उपज डबल होता है. इस विधि से धान की रोपाई हर कोई नहीं कर पता है. यदि इस विधि को जो अपना लेता है. उसकी फसल का उपज डबल होता है. इस कतार विधि से धान की रोपाई करते समय बीज कम लगते हैं. उपज ज्यादा होता है. यदि अन्य किसान प्रति हेक्टेयर 50 से 60 कुंतल की उपज करते हैं. इस कतार विधि से धान की उपज 110 से 120 कुंतल प्रति हेक्टेयर होता है.

धान की फसल में नहीं लगेगा किड़ाइस धान की रोपाई करने के लिए पूरब से पश्चिम की तरफ रस्सी लगाकर लाइन से धान की रोपाई सीधे सीधे की जाती है. जिससे पूरब और पश्चिम की हवा चलती है. इस धान की फसल में कीड़े नहीं लगते हैं। तथा धान में लगने वाले हल्के जिसे पईया कहा जाता है. वह भी नहीं रहते हैं. जिससे धान में एक बेहतर उपज होती है. इस विधि से खेती करने के लिए समय तो लगता है. लेकिन खाद और बीज की बचत होती है. यदि इस विधि से इस फसल की रोपाई की जाए तो लागत कम आता है. मुनाफा ज्यादा होता है. अक्सर देखा जाता है. हवा चलने से धान गिर जाते है. इस विधि से लगाए गए पौधे कभी गिरते नहीं है उसमें बढ़िया उपज होता है. आप की धान की फसल में उपज ज्यादा हो तो कतार विधि से धान की रोपाई करें.

Location :Mau,Uttar Pradeshhomeagricultureइस खास तकनीक से कीजिए धान की रोपाई, आधी लागत में दोगुनी उपज

Source link