India vs England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. लीड्स में पहला टेस्ट हारने वाली टीम इंडिया ने बर्मिंघम में जोरदार वापसी की और इंग्लैंड को पहली बार टेस्ट में वहां हरा दिया. लीड्स में भी अधिकांश मौकों पर मैच टीम के पक्ष में था, लेकिन खराब फील्डिंग का नुकसान उसे उठाना पड़ा. अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच होगा. इसे लेकर दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं और इंग्लैंड की नजर जोरदार वापसी करने पर है.
दबाव में निखरे शुभमन
इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल से पार पाना आसान नहीं हो रहा है. गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है और 2 मैचों की 4 पारियों में 585 रन ठोक दिए हैं. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के तकनीकी रूप से ठोस खेल और शांत स्वभाव से काफी प्रभावित हुए हैं. उनका मानना है कि गिल ने भारी दबाव के बावजूद विराट कोहली के नंबर चार के स्थान को काफी आराम से अपना लिया है. बुचर भारत के बल्लेबाजों, खासकर गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा को तो बख्श दिया, पर कोहली को नहीं छोड़ा…साउथ अफ्रीकी कप्तान ने तोड़ दिया ‘विराट’ रिकॉर्ड
गिल ने कोहली-सचिन के स्थान को अपनाया
गिल ने शुरुआती दो टेस्ट में तीन शतक लगा दिए हैं. पीटीआई से बात करते हुए बुचर ने कहा कि गिल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में जो किया है, वह असाधारण से परे है. उन्होंने कहा, ”विश्व खेल में ऐसी कई टीमें नहीं हैं जिनमें भारतीय क्रिकेट कप्तान जितना दबाव और जांच होती है, है ना? यह उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है कि आप कोहली के स्थान या तेंदुलकर के स्थान (दोनों ने नंबर चार को संभाला था) को भर रहे हैं. दबाव बहुत ज्यादा था और अब तक उन्होंने इसे आसानी से अपनाया है. वह बहुत सहज और अपने स्वभाव के मामले में बहुत शांत दिख रहे हैं.”
गिल के फैन बने बुचर
सीरीज से पहले गिल के स्वभाव और तकनीक पर कुछ सवाल थे, लेकिन 25 वर्षीय खिलाड़ी ने चार पारियों में 585 रन बनाकर उस बहस को आने वाले भविष्य के लिए बंद कर दिया है. बुचर ने कहा, ”तकनीकी रूप से उन्होंने भी खूबसूरती से खेला है. ये सीरीज की कितनी शानदार शुरुआत है. मेरा मतलब है कि इस सीरीज के अंत तक उनके कुछ रिकॉर्ड हो सकते हैं. उन्होंने पहले ही पर्याप्त रिकॉर्ड बना लिए हैं.”
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में विराट की ‘सेना’ ने लहराया था तिरंगा, अब शुभमन के रणबांकुरों की बारी…यहां ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
केएल राहुल की तारीफ
राहुल के बारे में बात करते हुए बुचर की आंखें चौड़ी हो गईं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जायसवाल और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने तुरंत सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा, ”जब भी मैंने केएल को खेलते देखा है, तो हम 2021 की सीरीज में यहां इंग्लैंड में वापस जाते हैं. वह रोहित के साथ शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते थे. तकनीकी रूप से वह शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल दिखते हैं. यह तथ्य कि अब उन्हें उस स्थिति में एक लंबा मौका मिलने वाला है. उम्मीद है कि उनका औसत बहुत जल्दी 40 से ऊपर चला जाएगा. वह देखने लायक महान खिलाड़ी हैं. मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत पसंद है.”
ED raids premises linked to alleged self-styled Manipur ‘Chief Minister’, ‘Defence Minister’
NEW DELHI/IMPHAL: Enforcement Directorate (ED) has carried out raids at five locations in Imphal, Manipur, linked to Yambem…

