कुत्तों का शिकार करने आया था तेंदुआ, पड़ गया उल्टा, पेड़ पर चढ़कर बचानी पड़ी जान, वीडियो वायरल

admin

आज मानसिक रूप से परेशान रहेंगे वृश्चिक राशि के लोग, जरूर करें ये विशेष उपाय

Last Updated:July 08, 2025, 07:38 ISTPilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लगे हुए एक गांव में तंेदुए की दादागिरी की हवा कुत्तों ने निकाल दी. तेंदुए को जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.पीलीभीत. आमतौर पर सोशल मीडिया पर ऐसे विडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें तेंदुआ कुत्ते को शिकार बनाकर भाग निकलता है. लेकिन पीलीभीत में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां कुत्तों के झुंड ने तेंदुए की ऐसी क्लास लगायी कि उसे पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व 73, हज़ार हेक्टेयर में  फैला एक विशाल जंगल है. वहीं इस साल के घने जंगल में 71 से अधिक बाघ मौजूद हैं. ग़ौरतलब है कि बाघों की बढ़ती संख्या के चलते तेंदुए जैसे एकांत पसंद जानवर बाघों की टेरिटरी से दूरी बना लेते हैं. पीलीभीत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां जंगल में लगातार बढ़ती बाघों की संख्या के बीच अक्सर तेंदुए आबादी वाले इलाकों में डेरा जमाए देखे जाते हैं.

ताज़ा मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले महेशपुर गांव बताया जा रहा है. बताते हैं कि लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें कुत्तों के ज़ोर ज़ोर से भौंकने की आवाज़ सुनाई दी. जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो सबके ही होश उड़ गए. दरअसल कुत्तों के झुंड ने तेंदुए को ही खदेड़ दिया. कुत्तों के ख़ौफ़ के चलते तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचायी. कई घंटों तक तेंदुआ पेड़ पर ही बैठा रहा. जब कुत्तों से  उसका पीछा छुड़ा तब वह अपनी जान बचाकर भागा. अब पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

इधर टोंडरपुर में बाघिन बनी मुसीबत

एक तरफ़ जहां निर्यात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गावों से तेंदुए का वीडियो सामने आया है, तो वहीं दूसरी ओर नजदीक के ही टोंडरपुर गांव में पिछले कुछ समय से एक बाघिन ने अपना डेरा जमा रखा है. वैसे तो वन विभाग के पास इसे ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने की परमिशन है, लेकिन यह बाघिन वन विभाग को लगातार चकमा दे रही है.Location :Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshकुत्तों का शिकार करने आया था तेंदुआ, पड़ गया उल्टा, पेड़ पर चढ़कर बचानी पड़ी जान

Source link