Last Updated:July 07, 2025, 23:47 ISTMeerut News : मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत सहित दूसरे जनपदों में संचालित संबंधित कॉलेजों में पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए अनुमति जारी कर दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय से संबंधित मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत सहित अन्य जनपदों में सचालित कॉलेजों में जो छात्र-छात्राएं पीजी में अध्ययन करना चाहते हैं. इसके लिए वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो ऐसे सभी छात्र-छात्राओं का इंतजार समाप्त हो गया हैं. वह सभी 27 जून 2025 से ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के मुख्य वेबसाइटhttps://www.ccsuniversity.ac.in/ पर 2025-26 पर जाकर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए सीसीएसयू के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह द्वारा दी गई.
115 में कर पाएंगे कॉलेज का चयन
प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी छात्र -छात्राएं एमएससी, में, एमंकाम सहित विभिन्न ट्रेडिशनल प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे सभी युवा विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए 115 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया. जिसके माध्यम से स्टूडेंट अधिकतम तीन कॉलेज या विश्वविद्यालय से संबंधित पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.
कॉलेज ही जारी करेंगे मेरिट
प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह के अनुसार यह सभी रजिस्ट्रेशन भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही काए जाएंगे. ऐसे में इनकी मेरिट भी कॉलेज स्तर से बनाई जाएगी. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के प्रवेश किए जाएंगे. ऐसे में सभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई नियमावली का अध्ययन करने के पश्चात ही स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करें. जिससे कि रजिस्ट्रेशन में दिक्कत ना हो.
यूजी के लिए 30 तारीख है अंतिम तिथि
वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय से संबंधित स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं. ऐसे में 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन में करेक्शन के लिए स्टूडेंट को अनुमति प्रदान की जाएगी जिससे कि वह कनेक्शन करा सके.
बताते चलें कि अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. जैसे यह वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ को ओपन करेंगे. आपको तुरंत प्रवेश 2025 26 पोर्टल दिखाई देगा उसे पर क्लिक करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.Location :Meerut,Uttar Pradeshhomecareerसीसीएसयू में पीजी रजिस्ट्रेशन शुरू, 115 रुपये में चुन सकेंगे तीन कॉलेज