Last Updated:July 07, 2025, 17:23 ISTBajra Cultivation Tips : अगर आपके इलाके में कम बारिश होती है या सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं है तो आप इस खरीफ सीजन में धान नहीं बल्कि इस मोटे अनाज की खेती कर सकते हैं. बाजरा की फसल राजस्थान जैसे सूखे और कम पानी…और पढ़ेंशाहजहांपुर : खरीफ के सीजन में किसान मोटे अनाज की भी बुवाई कर सकते हैं. खरीफ के सीजन में ज्यादातर किसान धान की रोपाई करते हैं. लेकिन किसान मोटे अनाज बाजरा की फसल की बुवाई करें तो कम लागत में किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बाजरा की फसल लगाने के लिए किसानों को ज्यादा लागत नहीं लगानी पड़ती है. ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो चुकी है. ऐसे में यह समय बाजरा की फसल की बुवाई के लिए उपयुक्त है.
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि जिन जगहों पर किसानों के पास के पास सिंचाई के पर्याप्त संसाधन नहीं है. किसान बारिश आधारित खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसान मोटे अनाज बाजार की खेती करें तो कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बाजरा की फसल की बुवाई के लिए समय बेहद ही उपयुक्त है. किसान किसी अच्छी किस्म के बीज का चुनाव कर बाजार की फसल की बुवाई कर दें.
ऐसे करें खेत को तैयार
अगर आपके क्षेत्र में बारिश हो चुकी है तो आप बाजरा की बुवाई करने से पहले खेत की तैयारी अच्छे से करें. सबसे पहले खेती गहरी जुताई करें. उसके बाद मिट्टी को भुर भुरा के लिए डिस्क हैरो से जुताई करें. डिस्क हैरो चलाने के बाद किसान पटेला चलाकर खेत को समतल करें. बाजरा की बुवाई लाइनों में करनी चाहिए. लाइनों में बुवाई करने पर कई फायदे हैं. फसल में कीट नहीं आते. पर्याप्त वायु संचार अच्छा होता है. पौधों को सूर्य प्रकाश सीधा मिलता है. जिसकी वजह से पौधे अच्छे ग्रोथ करते हैं.
बुवाई से पहले इन बातों का रखें ध्यानबाजरा की फसल की बुवाई करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अच्छी किस्म के बीज का चयन करें. किसान किसी पंजीकृत दुकान से बाजरा का बीज खरीद सकते हैं. अन्यथा कृषि विभाग के स्टोर पर जाकर भी किसान बाजरा का बीज ले सकते हैं. यहां सरकार द्वारा किसानों को बाजार का बीज उपलब्ध कराया जाता है. बीज की बुवाई करने से पहले उपचार जरूर करें. बीज उपचार करने के लिए कार्बेंडाजिम या कैप्टान की 2 से 2.5 ग्राम मात्रा लेकर प्रति किलो बीज को उपचारित कर लें. बीज उपचार करने से पौधा स्वस्थ रहेगा. पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी. किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा.Location :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureबारिश के बाद भी पड़ा है सूखा? खेतों में धान नहीं, लगा दें ये मोटा अनाज…