Sports

Who will win India vs South Africa Test Series Cape Town Newlands Harbhajan Singh Predicts | हो गई बड़ी भविष्यवाणी, भारत और दक्षिण अफ्रीका में से कौन सी टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज?



नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में सीरीज की आखिरी जंग 11 जनवरी से होगी. क्रिकेट फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ‘विराट की सेना’ इस सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत पाएगी, या प्रोटियाज टीम उसे ऐसा करने से रोक देगी.
भारत के पास सुनहरा मौका
टीम इंडिया (Team India) ने केपटाउन (Cape Town) में अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, यानी अगर ‘विराट एंड कंपनी’ ये मुकाबला जीतती है तो वो पहली दफा इस मैदान और मुल्क में क्रमश: मैच और सीरीज फतह करने में कामयाब होगी.
यह भी पढ़ें- अश्विन एक झटके में तोड़ देंगे इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड्स! केपटाउन में होगा करिश्मा
हरभजन ने की भविष्यवाणी
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा कहीं भारी है क्योंकि उनके पास बेहतरीन पेस बॉलिंग अटैक है और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम फिलहाल इतनी मजबूत नहीं है.
‘भारत के पास क्वालिटी के फास्ट बॉलर्स’
हरभजन सिंह ने एचटी मीडिया से कहा, ‘जब हमलोग या कोई और टीम टूर पर जाती थी तब हमारे पार 4 तेज गेंदबाजों की सुविधा नहीं होती थी जो उन पिचों पर 145 की रफ्तार से गेंद फेंक सकें. उनके पास क्वालिटी के फास्ट बॉलर्स हैं जिसमें शमी, बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. ये सभी टॉप क्लास गेंदबाज हैं.’
टीम इंडिया से भज्जी को उम्मीद
हरभजन सिंह ने कहा, ‘अगर भारत के पास पहले भी ऐसे बॉलर्स होते तो इंडिया इस मुकाम को काफी पहले हासिल कर लेती. इसलिए, हां ये भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. मुझे उम्मीद है कि वो आखिरी गेम में ऐसा करेंगे. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया. वो जीतने के लिए गए थे. मुझे लगता है कि ओवरऑल टीम इंडिया केपटाउन में अपने टॉप लेवल पर होगी और सीरीज जीतेगी, मुझे ऐसा लगता है.’
‘SA के पास क्वालिटी के बल्लेबाज नहीं’
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘उन दिनों दक्षिण अफ्रीका बिलकुल अलग टीम हुआ करती थी और काफी मजबूत भी थी. इस टीम की बात करूं तो पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि इनमें वो बात नहीं कि भारत को हरा सके. भारतीय टीम उनके के मुकाबले काफी दमदार है. मैं कह चुका हूं कि ये टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में हराने का सबसे बेहतरीन मौका है, क्योंकि उनकी टीम में क्वालिटी के बल्लेबाज नहीं हैं.’



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top