शुभमन गिल फीके… कप्तानी डेब्यू में इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ तिहरा शतक, ब्रायन लारा 400 रन के महारिकॉर्ड पर ‘ग्रहण’

admin

शुभमन गिल फीके... कप्तानी डेब्यू में इस खिलाड़ी ने ठोका ताबड़तोड़ तिहरा शतक, ब्रायन लारा 400 रन के महारिकॉर्ड पर 'ग्रहण'



SA vs ZIM: भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की गूंज चारो तरफ थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दोनों पारियों में 430 रन ठोक रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. लेकिन अगले ही दिन गिल के चर्चों पर विराम लग गया है. एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोक ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है. इस खूंखार खिलाड़ी ने ये कारनामा कप्तानी डेब्यू में किया है और ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं. 
दूसरे टेस्ट में मिली थी कप्तानी
हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के नए टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर की. जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीका के ओपनर्स दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कप्तान वियान मुल्डर ने रनों की आंधी लाकर दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी के रिकॉर्ड तो भी खतरे में डाल दिया था. 
दूसरे नंबर पर जमाया कब्जा
वियान मुल्डर ने महज 297 गेंद में तिहरा शतक ठोका. उन्होंने सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी के मामले में हैरी ब्रूक, मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. अब वह दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का कब्जा अभी भी बरकरार है जिन्होंने 278 गेंद में शतक जमाया था. लेकिन मुल्डर ने अब ब्रायन लारा के 400 रन के महारिकॉर्ड पर भी ग्रहण लगा दिया है. 
एक पारी में सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 582 गेंद में 400 रन का महारिकॉर्ड बनाया था. सालों से इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है. वियान मुल्डर 300 का आंकड़ा पार करने के बाद तेजी से 400 की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिम्बाब्वे के गेंदबाज उनके सामने रहम की भीख मांगते दिखे. साउथ अफ्रीका ने इस ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत 600 का आंकड़ा भी पार कर लिया है.



Source link