IND vs ENG: भारतीय टीम नंबर-6 के बेहतर बल्लेबाज को लगातार तलाश रही है. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी को नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. नीतीश रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 1 और 1 रन बनाकर आउट हो गए.
भारतीय टेस्ट टीम में ये बल्लेबाज है नंबर-6 का असली दावेदार
कुल मिलाकर भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 का बेहतरीन बल्लेबाज अभी तक नहीं मिल पाया है. एक विस्फोटक बल्लेबाज ऐसा है, जो भारतीय टेस्ट टीम की इस समस्या को हल कर सकता है. वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बेस्ट नंबर-6 बल्लेबाज साबित हो सकता है. भारत के इस खूंखार बल्लेबाज की बैटिंग देख विरोधी टीम के गेंदबाज भी मानों रहम की भीख मांगने लगते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल भारत के बेस्ट नंबर-6 बल्लेबाज साबित होंगे.
तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज
ध्रुव जुरेल एक तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में मैच जिताऊ पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. ध्रुव जुरेल एक माहिर विकेटकीपर भी हैं, जो जरूरत के हिसाब से टीम इंडिया को ये ऑप्शन प्रदान करते हैं. ध्रुव जुरेल लंबी रेस के घोड़े हैं. जब वह एक बार क्रीज पर टिक जाएं, तो फिर वह बड़ी पारी खेलते हैं. इस बात का सबूत पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया रांची टेस्ट मैच है.
महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई
ध्रुव जुरेल ने पिछले साल फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाकर भारत को मैच हारने वाली सिचुएशन से निकाला था. ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो टीम इंडिया के 161 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों पर 90 रन बनाए. ध्रुव जुरेल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत ने ये मैच ध्रुव जुरेल की वजह से 5 विकेट से जीता था. ध्रुव जुरेल को इसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला था. ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में अपनी जुझारू बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी.
मुश्किल हालात में दबाव झेलने का टैलेंट
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 90 रन है. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग भी करते हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 8 शिकार किए हैं. टेस्ट मैच के दौरान किसी भी मुश्किल हालात में और दबाव के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल की तकनीक और टेम्परामेंट बेहतरीन है.
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ जन्म
ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था. ध्रुव जुरेल दाएं हाथ के तगड़े बल्लेबाज हैं और वह चतुर विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. ध्रुव जुरेल IPL में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. ध्रुव जुरेल ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
पिता करगिल युद्ध के योद्धा
ध्रुव जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना के रिटायर्ड हवलदार हैं और 1999 करगिल युद्ध के योद्धा हैं. ध्रुव जुरेल सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में उनकी रुचि ने इस सपने पर पानी फेर दिया. ध्रुव जुरेल 2020 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर-19 टीम के उपकप्तान थे. 2020 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. ध्रुव जुरेल ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.50 की औसत से 89 रन बनाए और एक अर्धशतक भी लगाया. ध्रुव जुरेल ने साल 2022 में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.
बेस्ट स्कोर 249 रन
ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 24 मैचों में 1462 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक विकेटकीपिंग करते हुए 64 कैच लपके हैं और 6 बार स्टंपिंग की है. ध्रुव जुरेल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 249 रन है. ध्रुव जुरेल ने अभी तक 10 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकों के साथ 189 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल का लिस्ट A क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 77 रन है. ध्रुव जुरेल ने अपने लिस्ट A करियर में अभी तक विकेटकीपिंग करते हुए 16 कैच लपके हैं और 2 बार स्टंपिंग की है.
IPL करियर भी अभी तक कमाल
ध्रुव जुरेल का IPL करियर भी अभी तक कमाल का रहा है. ध्रुव जुरेल ने अभी तक 41 IPL मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 680 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल का IPL में बेस्ट स्कोर 70 रन है. ध्रुव जुरेल ने अभी तक अपने IPL करियर में विकेटकीपिंग करते हुए 19 कैच लपके हैं. ध्रुव जुरेल ने ओवरऑल 56 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 784 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने अपने टी20 करियर में अभी तक विकेटकीपिंग करते हुए 32 कैच लपके हैं और 2 बार स्टंपिंग की है.