Causes of Cancer: भारत में कैंसर से हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कैंसर के पीछे का कारण (Causes Of Cancer) क्या है? कैंसर एक जानलेवा और गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका कारण हमारी डेली की रूटीन आदतें और लाइफस्टाइल हो गई हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे ही आदतों के बारे में बताएंगे, जो कैंसर जैसे गंभीर बीमारी को पैदा करती है. बेहद जरूरी है कि आप इन लक्षणों को पहचान कर, इन्हें सुधारने की कोशिश करें.
कैंसर के कारणइस बारे में बात करते हुए सीनियर कैंसर सर्जन डॉक्टर जयेश शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. वीडियो में उन्होंने कैंसर से होने वाले मौतों के बड़े कारणों के बारे में बताया.
तंबाकूसिगरेट, गुटखा या खैनी के रूप में लिया गया तंबाकू कैंसर का सबसे बड़ा कारण है. इससे फेफड़ों, मुंह और गले का कैंसर हो सकता है. अगर आप भी तंबाकू का सेवन करते हैं, तो जल्द से जल्द इसे छोड़ दे.
खराब खान-पानआज के समय में प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा चीनी और कम फल-सब्जियों वाली चीजें हम खाते हैं, ऐसे में यह आपके शरीर में कैंसर को पैदा कर सकता है. हेल्दी खान-पान से कैंसर से काफी हद तक बचा जा सकता है.
HPVह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) भी कैंसर का कारण हो सकता है, इसके कारण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर हो जाता है. हालांकि HPV इंफेक्शन से बचाव के लिए वैक्सीन है, जिसे यंग लड़कियों को दिया जाता है.
शराबशराब भी आपके लिए कैंसरस हो सकता है. यह लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिससे लिवर, गला, मुंह और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
मोटापाआजकल के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या बन गई है, जो कि कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. यह कोलन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और किडनी कैंसर के कारण बन सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
SRINAGAR: Prof Abdul Gani Bhat, senior separatist leader and former chairman of Hurriyat Conference, passed away on Wednesday…