India vs England Test Match: भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में हराकर जोरदार वापसी की है. उसने सीरीज को अब 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम विजेता बनी थी. इसके बाद शुभमन गिल की सेना ने एजबेस्टन के किले को फतह कर लिया है. भारत पहली बार यहां टेस्ट मैच जीतने में सफल हुआ है. इससे पहले 1967 से यहां आठ मैच हुए थे और उसमें टीम इंडिया को सात बार हार का सामना करना पड़ा था. एक मैच ड्रॉ हुआ था.
इंग्लैंड की टीम में लौटा यह गेंदबाज
भारत के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड की टीम में खलबली मच गई है. उसके गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट में जमकर रन लुटाए. पहले टेस्ट में तो बल्लेबाजों ने बेड़ा पार लगा दिया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ. बर्मिंघम में हार के तुरंत बाद ही इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. उसने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम के साथ जोड़ा है. उनका तीसरे मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा है.
लॉर्ड्स में खेल सकते हैं ये तेज गेंदबाज
लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से होगा. इस मैच में गस एटकिंसन के साथ-साथ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर खेलते हुए नजर आ सकते है. शुरुआती दो मुकाबलों में जोश टंग, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स उतने प्रभावशाली नजर नहीं आए. उनके साथ-साथ शोएब बशीर ने भी जमकर रन लुटाए. पहले मैच में भारत की ओर से पांच शतक लगे थे. दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Unique Test Records: शुभमन गिल ने ध्वस्त किया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड, विदेशों में भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत के खिलाफ अब तक नहीं खेले एटकिंसन
गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण बेन स्टोक्स काफी दबाव में हैं और इसी का नतीजा है कि गस एटकिंसन को तुरंत बुलाया गया है. एटकिंसन मई महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेले थे. उस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 3 विकेट लिए थे. एटकिंसन इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं. भारत के खिलाफ अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: इंग्लैंड पर जीत से खुला भारत का खाता, अभी भी टॉप-2 से बाहर शुभमन की सेना, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पो, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.