IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी वाली नई टीम इंडिया ने स्टार खिलाड़ियों ने सजी खतरनाक इंग्लैंड टीम को उनके सबसे बड़े किले बर्मिंघम के मैदान पर 336 रन से मात दे दी. बेन स्टोक्स और उनकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत से मिली इस करारी हार को जिंदगी भर याद रखेगी. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कुल 430 रन बनाए और भारत की जीत की नींव रखी. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने इसके अलावा दूसरी पारी में भी 161 रन ठोक दिए. शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
ये खिलाड़ी भी था ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली दावेदार
आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस मैच में शुभमन गिल ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया का एक अन्य खिलाड़ी भी ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने का असली हकदार था. लेकिन शुभमन गिल के जलवे के सामने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन की चमक फींकी पड़ गई. टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज आकाशदीप हैं. आकाशदीप के साथ सरेआम नाइंसाफी हो गई. भारत को जीत दिलाने वाले इस स्टार खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ नहीं चुना गया. आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में पूरी दुनिया को दिखाया कि आखिर क्यों वह भारत के बेस्ट मैच विनर्स में शुमार हैं.
शुभमन की चमक के आगे पड़ गया फीका
शुभमन गिल के जलवे के सामने तेज गेंदबाज आकाशदीप की चमक फींकी पड़ गई. सही मायने में किसी टेस्ट मैच में बल्लेबाज चाहे 1000 रन ही क्यों न बना दें, लेकिन जीत तो गेंदबाज ही दिलाते हैं. भारत के टैलेंटेड तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर भारत को 58 साल में पहली बार इस मैदान पर ऐतिहासिक जीत दिलाई. आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे. आकाशदीप अगर दोनों पारियों में विकेट नहीं निकालते तो इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर भारत का यह टेस्ट मैच जीतना मुमकिन नहीं होता.
भारत ने इंग्लैंड को दिया सबसे बड़ा घाव
बर्मिंघम के मैदान पर भारत ने 58 साल में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन उसने इससे पहले विदेशी धरती पर रनों के इतने बड़े अंतर से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच 336 रन से जीता है, जो विदेशी धरती पर रनों के आधार पर उसकी अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
NCP (SP) aligning with Ajit Pawar’s NCP would be like joining hands with BJP: Sena (UBT) leader Raut
MUMBAI: The NCP (SP) forging an alliance with the Ajit Pawar-led NCP for the Pune Municipal Corporation polls…

