IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारतीय टीम के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार एक अद्भुत कारनामा हुआ है. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन उसने इससे पहले विदेशी धरती पर रनों के इतने बड़े अंतर से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच 336 रन से जीता है, जो विदेशी धरती पर रनों के आधार पर उसकी अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. दूसरे नंबर पर भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से टेस्ट जीत है, जो उसे साल 2019 में नोर्थ साउंड (एंटिगा) में मिली थी. भारत ने विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से टेस्ट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की है. 2017 में गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रन से हराया था.
विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
1. 336 रन – बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम, साल 2025)
2. 318 रन – बनाम वेस्टइंडीज (नार्थ साउंड, साल 2019)
3. 304 रन – बनाम श्रीलंका (गॉल, साल 2017)
4. 295 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, साल 2024)
5. 279 रन – बनाम इंग्लैंड (लीड्स, साल 1986)
भारत ने 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में जीता टेस्ट
बर्मिंघम के मैदान पर भारत ने 58 साल में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरे सत्र में ही 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया. आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट और मैच में कुल 10 विकेट लिए. रनों के आधार पर यह भारत की विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
शुभमन गिल बने जीत के हीरो
बर्मिंघम में भारत की इस प्रचंड जीत में कप्तान शुभमन गिल हीरो बने हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में कुल 430 रन बनाए और भारत की जीत की नींव रखी. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने इसके अलावा दूसरी पारी में भी 161 रन ठोक दिए. शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.