गोवर्धन मेला या श्‍याम खाटू जी मेला ट्रेन से जाने वालों ध्‍यान दो, परेशानी से बचाने के लिए स्‍टेशनों पर खास सुविधा

admin

तुला राशि वालों के लिए आज मजा ही मजा, प्रेमी जोड़े रहे सतर्क, जाने आज के उपाय

Last Updated:July 07, 2025, 06:01 IST
Govardhan Mela and shyam Khatu Ji Mela- मुंडिया पूर्णिमा गोवर्धन मेले के लिए भारतीय रेलवे ने मथुरा स्‍टेशन पर खास इंतजाम किए हैं. वहीं, श्‍याम खाटू जी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है…और पढ़ेंसांकेतिक फोटोनई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने मथुरा व गोवर्धन में होने वाले मुंडिया पूर्णिमा गोवर्धन मेला और श्‍याम खाटू जी मेले को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत मथुरा और गोवर्धन रेलवे स्‍टेशन में सर्विस कैंप लगाए गए हैं. परेशानी से बचने के लिए श्रद्धालु मदद ले सकते हैं. वहीं, श्‍याम खाटू जी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

मथुरा व गोवर्धन में होने वाले मुंडिया पूर्णिमा गोवर्धन मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स और गाइड्स द्वारा मथुरा जं स्टेशन पर गुरुपूर्णिमा और गोवर्धन मेला के तहत सर्विस कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खोया- पाया केंद्र, प्राथमिक सहायता बूथ शुरू किया गया है.

लोगों को मिल रही है मदद

इसी क्रम में सतना महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के परिवार की वृद्ध सदस्‍य मथुरा जं. स्टेशन के तृतीय प्रवेश द्वार पर भीड़ के कारण बिछड़ गई थीं, उनको उद्घोषणा के माध्यम से उनके परिवारजन से खोया पाया केंद्र पर मिलवाया गया. इसी तरह इंदौर से आई सुनीता रावत की परिजन भारती चंदेरिया मथुरा स्टेशन के बाहर भीड़ के कारण गुम हो गई थी, जिन्हें खोया पाया केंद्र के माध्यम से मिलवाया गया.

खाटू श्याम जी मेले के मेला स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी के मेंले के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09633/09634, रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी मेला स्पेशल रेल सेवा चलाई जा रहा है.गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा रेवाड़ी से 22.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रींगस -रेवाड़ी मेला स्पेशल रेल सेवा रींगस से 2.20 बजे प्रस्थान कर 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी.Location :Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगोवर्धन या श्‍याम खाटू मेला ट्रेन से जाने वालों ध्‍यान दो, मिलेगी खास सुविधा

Source link