Last Updated:July 07, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal : आज वृषभ राशि वालों का दिन शुभ है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिस्थितियां कैसी भी हों, परिवार का पूरा साथ मिलेगा. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं पूरा हाल. Taurus horoscope today/वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 7 जुलाई (सोमवार) को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और शुभ योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हालात कैसे भी हों, आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा. आज आपको वाहन चलाने में थोड़ी सावधनी जरूर बरतनी होगी.
इसमें मिला-जुला दिनबिजनेस करने वाले वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. किसी पुराने दोस्त के सहयोग से फायदा हो सकता है. नई बिजनेस डील भी फाइनल कर सकते हैं. नौकरी करने वाले अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. ऑफिस में बॉस का सहयोग मिलेगा. किसी सहयोगी से विवाद बिल्कुल भी न करें. शेयर बाजार में पैसा लगा सकते है. इससे आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलेगा.
इस सावन न करें ये गलती, बाबा विश्वनाथ को नहीं चढ़ा पाओगे जल, मंदिर में जाकर खुद हो जाओगे शर्मिंदा
लव लाइफ में क्या?वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज शानदार रहने वाली है. पार्टनर से झगड़ा होने की भी संभावना है. पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. शादीशुदा लोगों का जीवन सामान्य रहने वाला है. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 3 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातको को गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक जरूर करना चाहिए. इससे आपकी विवाह संबंधित बाधाएं दूर हो जाएंगी.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroसावन से पहले हरी-भरी हो जाएगी वृषभ राशि का लव लाइफ, टप-टप बरसेगा धन